Akhilesh से लेकर Tej Pratap तक ने Corona vaccine का किया है विरोध, जानिए किस नेता ने क्या कहा

Published : Jan 08, 2021, 06:16 PM ISTUpdated : Jan 08, 2021, 06:25 PM IST
Akhilesh से लेकर  Tej Pratap तक ने Corona vaccine का  किया है विरोध, जानिए किस नेता ने क्या कहा

सार

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी वैक्सीन पर सवाल उठाया था। साथ ही कहा था, 'कोरोना वैक्सीन ने अभी तीसरे फेज का ट्रायल भी पूरा नहीं किया है। वक्त से पहले मंजूरी जोखिम भरा हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय को स्थिति साफ करनी चाहिए। ट्रायल से पहले वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगे।  

पटना (Bihar) । बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहले कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का टीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद लगवाएं, उसके बाद हम टीका लगवाएंगे। बता दें कि इससे पहले सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस के कई नेता वैक्सीन पर सवाल उठा चुके हैं।

 

 

मैं इसलिए नहीं लगवाऊंगा कोरोना का टीका
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।

 

 

जयराम रमेश ने भी उठाया था सवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा था, 'भारत बायोटेक पहले दर्जे की कंपनी है। लेकिन. ये हैरान करने वाला है कि इसकी वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए फेज-3 के ट्रायल से जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रोटोकॉल संशोधित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।

 

 

शशि थरूर ने किया था रोक लगाने की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी वैक्सीन पर सवाल उठाया था। साथ ही कहा था, 'कोरोना वैक्सीन ने अभी तीसरे फेज का ट्रायल भी पूरा नहीं किया है। वक्त से पहले मंजूरी जोखिम भरा हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय को स्थिति साफ करनी चाहिए। ट्रायल से पहले वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA