Akhilesh से लेकर Tej Pratap तक ने Corona vaccine का किया है विरोध, जानिए किस नेता ने क्या कहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी वैक्सीन पर सवाल उठाया था। साथ ही कहा था, 'कोरोना वैक्सीन ने अभी तीसरे फेज का ट्रायल भी पूरा नहीं किया है। वक्त से पहले मंजूरी जोखिम भरा हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय को स्थिति साफ करनी चाहिए। ट्रायल से पहले वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगे।
 

पटना (Bihar) । बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहले कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का टीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद लगवाएं, उसके बाद हम टीका लगवाएंगे। बता दें कि इससे पहले सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस के कई नेता वैक्सीन पर सवाल उठा चुके हैं।

 

Latest Videos

 

मैं इसलिए नहीं लगवाऊंगा कोरोना का टीका
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।

 

 

जयराम रमेश ने भी उठाया था सवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा था, 'भारत बायोटेक पहले दर्जे की कंपनी है। लेकिन. ये हैरान करने वाला है कि इसकी वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए फेज-3 के ट्रायल से जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रोटोकॉल संशोधित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।

 

 

शशि थरूर ने किया था रोक लगाने की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी वैक्सीन पर सवाल उठाया था। साथ ही कहा था, 'कोरोना वैक्सीन ने अभी तीसरे फेज का ट्रायल भी पूरा नहीं किया है। वक्त से पहले मंजूरी जोखिम भरा हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय को स्थिति साफ करनी चाहिए। ट्रायल से पहले वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi