होने वाले पति के साथ किराए के मकान में रहती थी युवती, देर रात मिलने पहुंचा प्रेमी, सुबह फंदे से लटकती मिली लाश

Published : Dec 25, 2022, 02:44 PM IST
होने वाले पति के साथ किराए के मकान में रहती थी युवती, देर रात मिलने पहुंचा प्रेमी, सुबह फंदे से लटकती मिली लाश

सार

बिहार के बेतिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती का शव पंखे से लटकता हुआ मिला है। युवती अपने होने वाली पति के साथ किराए के मकान में रहती थी, दोनों प्रतियोगी परीक्षा की एक साथ रहकर तैयारी कर रहे थे।

बेतिया(Bihar). बिहार के बेतिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती का शव पंखे से लटकता हुआ मिला है। युवती अपने होने वाली पति के साथ किराए के मकान में रहती थी, दोनों प्रतियोगी परीक्षा की एक साथ रहकर तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार रात युवती की प्रेमी उससे मिलने पहुंच गया था, जिसके बाद उसी रात पंखे से फंदे के सहारे लटकता हुआ उसका शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और होने वाले पति व् प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी खुशराज महतो की 22 साल की बेटी बिंदिया कुमारी की शादी एक साल पहले तय हो चुकी थी। मृतका के पिता सुखराज महतो ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी बिंदिया की शादी बगहा के डुमरिया थाना क्षेत्र के सवनहा गांव के रहने वाले पुष्पराज (25) से तकरीबन 1 साल पहले ही तय की थी। पिछले 4 महीने से बिंदिया और पुष्पराज एक साथ बानुछापर ओपी क्षेत्र के महेंद्र कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। यहां दोनों ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

शनिवार रात प्रेमी पहुंच गया था मिलने 
मृतका के पिता ने पुलिस को यह भी बताया है कि उनकी बेटी करीब 5 सालों से मटेरिया थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव के उदित कुमार (26) से प्यार करती थी। काफी समझाने-बुझाने के बाद बिंदिया ने पिता की बात मानते हुए शादी करने के लिए अपनी सहमती जताई थी, जिसके बाद उसके पिता ने बगहा के डुमरिया थाना क्षेत्र के सवनहा गांव निवासी पुष्पराज से उसकी शादी तय की थी। चार महीने से दोनों एक साथ ही रह रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम बिंदिया की प्रेमी उदित उससे मिलने उसके किराए के मकान पर पहुंच गया था। 

पिता ने लगाया हत्या का आरोप 
मृतका के पिता ने बेटी के होने वाले पति और प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसके साथ ही मृतका के प्रेमी को भी हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है, शनिवार को पुष्पराज अपने घर गया तो बिंदिया और उदित एक साथ कमरे में बैठे हुए थे। इसके बाद पुष्पराज ने उदित को वहां से भगा दिया। वापस आने पर पर देखा बिंदिया पंखे के हुक से फंदा बना लटकी हुई थी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पंखे से लटकती युवती की लाश मिली है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। मृतका के पिता के आवेदन पर दो युवकों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी