घर के सामने वाले लड़के से की थी लव मैरिज, प्रेमी ने ही किया कुछ ऐसा, खत्म हो गई 10 साल की ये लव स्टोरी

Published : Jul 04, 2020, 02:04 PM ISTUpdated : Jul 04, 2020, 02:15 PM IST
घर के सामने वाले लड़के से की थी लव मैरिज, प्रेमी ने ही किया कुछ ऐसा, खत्म हो गई 10 साल की ये लव स्टोरी

सार

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सासाराम सदर के एएसपी हृदयकांत ने कहा है कि दंपति के बीच पिछले दिनों से तनाव चल रहा था। इसी तनाव में आकर पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल, आरोपी फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रोहतास ( Bihar ) । 10 साल घर के सामने वाले लड़के से प्यार हुआ तो परिवार से बगावत कर शादी कर ली। इतना ही नहीं समय के साथ दो बच्चे भी हुए। लेकिन, पति-पत्नी में पारिवारिक विवाद को लेकर हुई अनबन ने उनकी लव स्टोरी को ही समाप्त कर दिया। दरअसल पति ने क्रोध में आकर अपनी पत्नी को ही गोली मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, वारदात के बाद आरोपी पति घर छोड़कर फरार हो गया, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है। यह घटना नोखा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर गांव की है।

10 साल पूर्व हुआ था प्रेम विवाह 
गुड़िया देवी (28) और बिंदा चौधरी ने 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था। जिस कारण परिवार तनाव भी चल रहा था। सबसे बड़ी बात है कि दोनों का घर आमने सामने ही था। गुड़िया देवी के पिता रेल पुलिस में पदस्थ कटिहार में पदस्थापित हैं, जबकि बिंदा चौधरी के पिता नहीं है। उसकी दादी सेवानिवृत शिक्षिका है। इतना ही नहीं दोनों के दो बच्चे भी हैं, बड़ा लड़का 8 साल का, तो दूसरा बेटा 5 साल का है।

एएसपी ने कही ये बात
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सासाराम सदर के एएसपी हृदयकांत ने कहा है कि दंपति के बीच पिछले दिनों से तनाव चल रहा था। इसी तनाव में आकर पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल, आरोपी फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी