CM नीतीश कुमार ने पटना में किया ध्वजारोहण, कही 20 लाख नौकरी देने की बात और दिए कई सौगात

बिहार में महागठबंधन के सहयोग से बनी नई सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर  गांधी मैदान में झंडा फहराया। इस मौके पर सीएम ने 20 लाख नौकरी देने का सरकार का लक्ष्य रखा है।

पटना (बिहार). बिहार में स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बारिश के बीच राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उप मुख्यमंती तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। परेड का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने राष्ट्रीय ध्वज् को सलामी दी। ध्स्वजारोहण के बाद नौ विभागों की झांडियां निकाली गई। सुरक्षा को देखते हुए 51 जगहों पर 85 दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम थे। 

सीएम ने तेजस्वी यादव की तारीफ की 
अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी तारिफ की। कहा कि नई पीढ़ी के साथ मिलकर राज्य को आगे ले जाने का काम करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 20 लाख नौकरी देने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। राज्य के खजाने पर पहला हक किसानों का है। आपदी की स्थिति में निपटने के लिए विद्यालयों में कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं। बच्चों को भूकंप से बचने के लिए मॉक ड्रील और डूबने से बचने के लिए तैरना सिखाया जा रहा है। लोक सेवा 153 सेवाएं दी जा रही हैं। राज्य के 73 प्रतिशत लोग इसका लाभ ले रहे हैं। 

Latest Videos

जनसंख्या रोकने के लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरुरी
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पहली बार झंडोत्तोलन किया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानू बबने से कुछ नहीं होगा। बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरुरी है। प्रजनन दर को यदी रोकना है तो महिलाओं को पढ़ना ही होगा। चीन में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया गया था। लेकिन सफल नहीं हुई। जनसंख्या पर नियंत्रण करना है तो महिलाओं को शिक्षित होना होगा।

यह भी पढ़ें-रांची में तिरंगा लगाने के दौरान बड़ा हादसा: एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, सीएम ने जताया दुख
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025