बिहार में JDU नेता हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार, असलहा देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

बिहार के सीएम नीतीश कुमार भले ही राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की बात करते हों, लेकिन अपराध की घटनाएं उनके दावों को खोखला साबित करती रही है। उन्हीं की पार्टी का एक नेता अपने दो अन्य साथियों के साथ हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार हुआ है। 

हाजीपुर। बिहार की राजधानी से हाजीपुर की दूरी मात्र 15 किलोमीटर है। गंगा के इस पार हाजीपुर और उस पार पटना है। राजधानी के बिल्कुल करीब होने के कारण हाजीपुर में विधि-व्यवस्था अक्सर सख्त ही मिलती है। लेकिन सख्ती के बाद भी अपराधी अपना काम आसानी से कर लेते हैं। अपराधियों की पहुंच सत्तासीन नेताओं तक होती है। नेताओं का शह लेकर अपराधी कानून को ठेंगा दिखाते हुए अपना काम करते रहते हैं। हालांकि जब पुलिस अपने पर आती है तो इस सिडिकेंट की चूलें हिल जाती हैं। 

हाजीपुर के कुख्यात चंदन सिंह के घर पड़ी रेड 
रविवार को नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र मोहल्ले में पटना एसटीएफ और नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। हाल के वर्षों में हाजीपुर क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर हथियार मिलने की यह पहली घटना है। हथियारों का यह जखीरा कुख्यात चंदन सिंह के यहां से मिला है। हालांकि चंदन सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। चंदन के घर से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें एक जदयू के नेता भी है। पुलिस पकड़ में आए तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि चंदन सिंह श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का प्रदेश युवा अध्यक्ष भी है। 

Latest Videos

हथियारों की खेप देख पुलिस हो गई हैरान
मामले की जानकारी देते हुए एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है। चंदन सिंह शहर का कुख्यात अपराधी है। उसके घर से हथियारों की बड़ी खेप मिली है। हालांकि वह फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी जारी है। बताया जाता है कि पटना एसटीएफ को हाजीपुर के चंदन के यहां हथियारों का जखीरा और कई अपराधी के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस की टीम और एसटीएफ ने चंदन सिंह के रामभद्र स्थित घर पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को जब हथियारों की इतनी बड़ी खेप मिली तो टीम के लोग भी भौचक रह गए।

जदयू प्रकोष्ठ का महासचिव गिरफ्तार
चंदन सिंह के घर से पुलिस को 1 लैपटॉप, 5 पिस्टल, 5 कट्‌टा, 1 रिवाल्वर, 1 राइफल, 1 तलवार, 1 मेटल डिटेक्टर, 4 वॉकी टॉकी, 100 जिंदा कारतूस, 300 खोखा सहित अन्य सामान मिले हैं। चंदन के घर से गिरफ्तार तीन अपराधियों में से एक जदयू नेता अमरदीप फूलन भी शामिल है। अमरदीप फूलन जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव है। बता दें कि कुख्यात चंदन सिंह पर शहर के तीन चर्चित हत्याकांड में मामला दर्ज है। कई में फरार तो कई में वह बेल पर था। चर्चित संजीव लाला हत्याकांड, जदयू नेता व स्वर्ण व्यवसायी मुकेश सिंह हत्याकांड, उदय सिंह हत्याकांड समेत 10 मामले चंदन सिंह पर चल रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice