लालू यादव ने लालू बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के लिए इस शब्द का प्रयोग किया था। उन्होंने चरण दास के लिए भक्चोन्हर कहा। जिसका अर्थ होता है बेबकूफ या फइर नासमझ। लेकिन अब बिहार की राजनीति में लबरी शब्द की एंट्री हो गई है। जिसको लेकर रोहणी और दीपा के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है।
पटना. बिहार की राजानीति देसी अंदाज के लिए जानी जाती है। खासकर आरजेडी सुप्रीमों और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (lalu prasad) के देहाती स्टाइल का हर कोई दीवाना है। हाल ही में उन्होंने अपने विरोधियों पर हमला बोला और इसके लिए भकचोन्हर शब्द का इस्तेमाल किया। जो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। अब इसी को लेकर लालू की बेटी रोहणी (rohini acharya) और जीतन राम मांझी (jitan ram manjhi) की बहू दीपा मांझी (Deepa Manjhi) आमने-आमने सामने आ गई हैं। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला है।
रोहणी और दीपा के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग
दरअसल, कुछ दिन पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने लालू बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के लिए इस शब्द का प्रयोग किया था। उन्होंने चरण दास के लिए भक्चोन्हर कहा। जिसका अर्थ होता है बेबकूफ या फइर नासमझ। लेकिन अब बिहार की राजनीति में लबरी शब्द की एंट्री हो गई है। जिसको लेकर रोहणी और दीवा के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है।
लालू की बेटी ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला
बता दें कि लालू की बेटी रोहणी ने इसी माह 8 नंवबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बिना नाम लिए इशारों-इशारों में हमला बोला था। रोहणी ने ट्विटर पर लिखा- जननेता लालू जी के दामन पर दाग लगाकर सत्ता की कुर्सी जिसने पायी है वर्षों सत्ता में रहने के बावजूद भी दर्जनों घोटाले का अंजाम देकर बिहार को फिसड्डी राज्य बनाकर बेशर्मी की चादर ओढ़कर दलालों की फौज बनाकर खुद के गुणगान में ही बिहार के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने लगा।
दीपा ने ठेठ देसी अंदाज में रोहणी को दिया जवाब
सीएम नीतीश कुमार का बचाव करते हुए और रोहणी का जवाब देते हुए जीतन राम की बहू दीपा मांझी ने कहा-अरे हम्मर सिंगापुरिया महारानी,लालू चचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है,उ का है ना कि गाय-गेरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चचा के कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है। अब सजायाफ्ता तोहरा जननेता लग रहें हैं तो एकरा से बड दलाली का होगा 'लबरी'।
जानिए किसे कहते हैं लबरा-लबरी
बता दें कि बिहार में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा में लबरी और लबरा का इस्तेमाल तो ब होता है। लेकिन सियासत में इस शब्द की एंट्री नई है। वैसे जानकारों की मानें तो 'लबरी' या 'लबरा' शब्द का इस्तेमाल ऐसी लड़की या लड़के के लिए किया जाता है जो बिना कारण बहुत ज्यादा झूठ बोलता हो।
PM Modi और CM Yogi को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस बोली- Twitter से पूछा है ID असली है या नकली?