Tejashwi Yadav ने 7 साल पुरानी दोस्त के गले में डाली जयमाला, देखें सगाई की Latest Photos, शाम को लेंगे 7 फेरे

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सिर आज सेहरा सज गया है। पूरा आयोजन हिंदू रीति रिवाज से होगा। कोरोना को लेकर जारी स्थिति के सामान्य होने पर भोज का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में शुभचिंतकों शामिल होंगे। गुरुवार सुबह से ही दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर समारोह हो रहा है। सगाई के बाद जयमाला हो गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 10:46 AM IST / Updated: Dec 09 2021, 04:50 PM IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल  (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इक्के-दुक्के बाहरी लोगों के अलावा परिवार के सभी सदस्य मौजूद होंगे। गुरुवार को दिन में ही सगाई हो गई है। आज शादी भी हो जाएगी। वे अपनी स्कूल की दोस्त एलेक्सिस (Alexis) के साथ शादी करने जा रहे हैं। इसके लिए दिल्‍ली के साकेत स्थित मीसा भारती (Misa Bharti) के सैनिक फार्म में भव्‍य तैयारी की गई है। लालू परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि इसमें दोनों के परिवारों के सदस्‍य और करीबी रिश्‍तेदार शामिल हो रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सिर आज सेहरा सज गया है। पूरा आयोजन हिंदू रीति रिवाज से होगा। कोरोना को लेकर जारी स्थिति के सामान्य होने पर भोज का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में शुभचिंतकों शामिल होंगे। गुरुवार सुबह से ही दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर समारोह हो रहा है। सगाई के बाद जयमाला हो गया है। अब तेजस्वी यादव अपनी होने वाली अर्धांगिनी के साथ सात फेरे लेंगे। कार्यक्रम की तस्वीर जारी हो गई है। तेजस्वी और उनकी दुल्हन के साथ स्टेज पर बहन मीसा भारती भी दिख रही हैं। तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली दुल्हन की दोस्ती 7 साल पुरानी है। वह चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी हैं और हरियाणा की रहने वाली हैं।

Latest Videos

तेजस्वी और उनकी प्रेमिका की बचपन की है दोस्ती
तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली दुल्हन एलेक्सिस (Alexis) की दोस्ती बचपन की है। दोनों दिल्ली के आरके पुरम में साथ में दिल्ली पब्लिक स्‍कूल (DPS) पढ़ते थे। वहीं, 2014 से करीब आ गए थे। दोस्ती प्यार में बदली और आज शादी हो रही है। तेजस्वी लालू-राबड़ी के सबसे छोटे बेटे हैं। इसलिए दुलारे भी हैं। जानकारी के अनुसार, उन्हें माता-पिता को शादी के लिए मनाने में काफी समय लग गया। हालांकि, अब सब ठीक है। लालू का पूरा परिवार इस समारोह के लिए दिल्ली पहुंच गया है।

अंतरजातीय शादी कर रहे हैं तेजस्वी
एलेक्सिस मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं। और एयरहोस्टेस रह चुकी हैं। दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में उनका घर है। लालू परिवार ने इसे बेहद गोपनीय रखा है। निकट के लोगों को भी जानकारी नहीं दी है। तेज प्रताप यादव समेत तेजस्वी की सभी सातों बहनें, जीजा और बच्चे दिल्ली पहुंच गए हैं।

तेजस्वी की बहन रोहणी आचार्य ने ट्वीट कर शादी की बधाई दी और खुशी जाहिर की...

 

तेजप्रताप जाम में फंसे, तेजस्वी ने मंगेतर को रिंग पहना दी
तेजस्वी ने गहरे रंग की शेरवानी पहन रखी है जबकि उनकी दुल्हनिया ने गोल्डेन बॉर्डर वाला सुर्ख लाल जोड़ा पहन रखा है। दोनों ही मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं। वहीं, बड़े भाई तेजप्रताप रिंग सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए। वे दिल्ली के जाम में फंस गए। इस दौरान तेजस्वी ने एलेक्सिस को सगाई की अंगूठी पहना दी। एक टीवी चैनल से बातचीत में तेजप्रताप ने गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि जाम में फंसे रहने के दौरान मुझे तेजस्वी के सगाई कर लेने की खबर मिली। तेजप्रताप ने कहा कि दूल्हा-दुल्हन का दांपत्य जीवन बेहतर रहे, यही मेरा आशीर्वाद है। 

तेजस्वी ने 44 हजार रिश्ते ठुकराए, क्योंकि हरियाणा की छोरी पर अटका रहा दिल..जानिए दोनों की लव केमिस्ट्री..

लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की, कल दिल्ली में सगाई, जानें कौन है दुल्हनियां

तेजस्वी यादव बनने जा रहे दूल्हा, जानें लालू की सभी बेटियों का किनसे हुआ है ब्याह, कोई पायलट तो कोई है राजनेता

सामने आई तेजस्वी की होने वाली दुल्हनिया की तस्वीर, लालू यादव के दोस्त की भतीजी बनने जा रही उनकी बहू!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया