नीतीश की भूत वाली कहानी पर आया लालू का जवाब, बोले; अबकी जनता छुड़ाएगी इनके प्रेत

Published : Jan 03, 2020, 03:10 PM IST
नीतीश की भूत वाली कहानी पर आया लालू का जवाब, बोले; अबकी जनता छुड़ाएगी इनके प्रेत

सार

एक जनवरी को नीतीश कुमार ने सीएम हाउस से लालू प्रसाद यादव के मिट्टी ले जाने की बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा कि लालू ने बाद में बताया कि सीएम हाउस में एक भूत छोड़ आए है। उनका यह बयान खूब सुर्खियों में आया था। अब इस मामले में लालू प्रसाद यादव ने जवाब दिया है।   

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनवरी को नववर्ष की बधाई देने पहुंचे लोगों को कई किस्से सुनाए थे। इन किस्सों में सीएम हाउस में भूत वाला किस्सा खूब सुर्खियों में था। नीतीश ने कहा था कि जब वे 2006 में सीएम आवास में रहने आए तो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अपने साथ सीएम हाउस की मिट्टी तक ले गए थे। जिसके बारे जब बात लालू से पूछा तो उन्होंने कहा कि सीएम हाउस में भूत छोड़ आए हैं। भले ही यह मजाक की बात हो लेकिन नीतीश का लालू को लेकर कहा गया यह किस्सा खूब चर्चा में रहा। 

जनता को भ्रमित करने के भुतही बातेंः लालू 
अब नीतीश के इस बयान पर लालू प्रसाद यादव का जवाब सामने आया है। लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। विकराल बेरोजग़ारी, महंगाई, ध्वस्त विधि व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और घूसखोरी जैसे सतही भूत-प्रेती और डरावने मुद्दों की बात नहीं करके छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भुतही बातें कर रहे है। बता दें कि इस मामले में लालू से पहले राबड़ी देवी ने भी ट्वीट करते हुए प्रतिक्रिया दी थी। 

साहब की बात समझ नहीं पाए नीतीश जीः राबड़ी
राबड़ी देवी ने लिखा था कि गरीबों के खेवनहार जब 2005 में सीएम आवास से निकले थे तब उसमें एक भूत घुसा था। “सीएम आवास में भूत छोड़कर आया हूँ”। साहब के इस वाक्य का भावार्थ नीतीश जी शायद समझ नहीं पाए। 15 वर्ष बाद भी नीतीश जी आवास में सुबह-2 आइना देखते है तो उन्हें भूत ही नजर आता है। इस मसले पर हुई बयानबाजी मजकिया थी। मामल में लालू प्रसाद यादव के करीबी शिवानंद तिवारी ने नीतीश के बारे में कहा था कि आपने तो लालू के लिए मारक पूजा करवाई थी। 
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी