जिसके नाम से कभी कांपते थे लोग आज वही MLC बेटी की शादी में हथियार नहीं लाने की कर रहे अपील

हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों के आरोपी बाहुबली निर्दलीय एमएलसी रीतलाल यादव की बेटी की शादी चार फरवरी को होनी है।  बेटी की शादी के कार्ड पर रीतलाल यादव ने एक खास अनुरोध लिखवाया है, जिसमें वो मेहमानों से हथियार नहीं लाने की अपील कर रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2020 3:22 PM IST

पटना। अपराध की दुनिया में नाम कमाने के बाद सियासत की पिच पर बैटिंग कर नेता बनने वाले लोगों की फेहरिस्त लंबी है। बिहार, यूपी जैसे राज्यों में ऐसे नेताओं की संख्या ज्यादा ही है। ऐसे ही एक नेता हैं रीतलाल यादव। रीतलाल बिहार विधान परिषद सदस्य हैं और फिलहाल जेल में बंद है। चार फरवरी को उनकी बेटी अंकिता की शादी है। जिसकी तैयारी में उनका परिवार लगा है। बेटी की शादी में मेहमानों को बुलवाने के लिए छपवाई गई कार्ड में रीतलाल यादव की ओर से एक विशेष अनुरोध किया गया है। जिस कारण उनकी बेटी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। साथ ही रीतलाल यादव भी अचानक चर्चा में आ गए हैं। 

आवश्यक सूचना हथियार लाना वर्जित है
रीतलाल यादव ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड के कवर पर ही मोटे अक्षरों में एक अनुरोध प्रकाशित करवाया है। अनुरोध है- आवश्यक सूचना हथियार लाना वर्जित है। मतलब यह कि रीतलाल यादव अपनी बेटी की शादी में आने वाले मेहमानों से यह अपील कर रहे हैं कि वो अंकिता की शादी में हथियार लेकर नहीं आए। बता दें कि बिहार में शादी अथवा खुशी के अन्य मौके पर हथियार दिखाने और फायरिंग करने का क्रेज है। ऐसे मौके पर हुई हर्ष फायरिंग की घटना में कई लोगों की मौत भी हुई है। इसलिए विधान परिषद सदस्य रीतलाल यादव पहले से ही अपने मेहमानों से अनुरोध कर रहे हैं कि उनकी बेटी की शादी में लोग हथियार लेकर नहीं आए। 

Latest Videos

हत्या, रंगदारी समेत कई मामलों के आरोपी
उल्लेखनीय हो कि रीतलाल यादव स्वयं अपराध की दुनिया के जाने-माने नाम हैं। उनपर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले है। वो फिलहाल बेउर सेंट्रल जेल में बंद हैं। बेटी की शादी के मौके पर वो पेरोल पर रिहा होंगे। रीतलाल यादव का संबंध पहले राजद से था। वो भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या के बाद चर्चित हुए थे। फिलहाल निर्दलीय विधायक है। पटना में उनका अच्छा-खासा दबदबा है। दूसरी ओर रीतलाल यादव के जेल से बाहर आने की सूचना पर प्रशासन भी मुस्तैद है। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सिटी एसपी वेस्ट को रीतलाल यादव की बेटी की शादी और उनके जेल से बाहर निकलने पर नजर बनाए रखने को कहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट