
रोहतास (Bihar) । यदूनाथपुर थाना के डुमर खोह जंगल में पुलिया के नीचे लैंडमाइन बरामद हुई। इसमें दो जिंदा बम मिले। इन्हें बिहार पुलिस और सीआरपीएफ ने समय रहते डिफ्यूज कर दिया है। यह घटना यूपी के सोनभद्र जिले के माची थाना क्षेत्र से बिल्कुल सटे हुए इलाके में हुई, जिसके बाद नक्सलियों की इस गतिविधि को देखते हुए यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की सीमाओं पर कांबिंग तेज कर दी गई है। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने लैंडमाइन पुलिस पार्टी को बम से उड़ाने के लिए किया था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।
पुलिस की ये चल रही तैयारी
पुलिस के जवानों को यह जानकारी दी जा रही है कि किस तरह से बम को डिटेक्ट करना है? और कैसे इसको डिफ्यूज करना है? इसको देखते हुए यूपी के सोनभद्र में आज पन्नूगंज, माची, कोन थानो की सीमाओं पर गहन काम्बिंग की गई। एसपी सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने यह भी आदेश दिया कि पगडंडी के रास्तों से बचने की कोशिश करें और सड़क पर बने पुल, रफटा की गहन तलाशी की जाए, जिससे यदि नक्सलियों के द्वारा किसी पुल या रास्ते को उड़ाने की साजिश की जा रही हो तो उसे समय रहते नाकाम किया जा सके।
एसपी ने कही ये बातें
एसपी सोनभद्र (यूपी) आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि माची थाना क्षेत्र से सटे बिहार बॉर्डर पर के रोहतास जिले के यदुनाथ पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमर खोह जंगल में सिलेंडर बम और केन बम बरामद हुआ। जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है। सोनभद्र में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की सीमाओं पर कांबिंग तेज कर दी गई है। साथ ही पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है कि किस तरह से बम को डिटेक्ट करना है और किस प्रकार से डिफ्यूज करना है?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।