
पटना ( Bihar) । भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह 9 जून को ई-रैली करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि इस रैली में कई ऐलान कर सकते हैं। इसमें डीएनए, नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ना भी शामिल है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि बिहार में जब भी चुनाव होंगे एनडीए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही जनता के बीच जाएगा।
2010 से ज्यादा सीट हासिल करेगी डीएनए
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि इस बार 2010 से डीएनए अधिक सीटें बिहार में जीतेगी। वहीं, जेडीयू प्रवक्ता और नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि बिहार विधान सभा चुनाव 2020 नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा।
इस तरह चल रही तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजाना किसी न किसी जिले के कार्यकर्ता से लेकर उस जिले के प्रभारी और अन्य लोगो से डिजिटली जुड़ते हैं। जेडीयू प्रवक्ता रंजन प्रसाद ने कहा कि कोरोना संकट के अप्रत्याशित स्थिति में अब तक 21 लाख प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन के जरिए घरवापसी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि घर वापसी करने वाले मजदूरों को क्वारंटाइन करने के साथ-साथ उनके खाने पीने की व्यवस्था और अब राज्य सरकार उनके लिए बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था कर रही है। लेकिन, राज्य सरकार के इस कार्य को चुनावी फायदे से जोड़कर देखने उचित नहीं होगा।
सबसे चर्चित वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
शहीद भगत सिंह की बहन को लेकर फैलाए एक झूठ से रो पड़ा देश, जानें सच
दिमाग की बत्ती जलाओ और IAS इंटरव्यू के इन 5 अटपटे सवालों के दो जवाब
डोली धरती, खिसकी जमीन, जिंदा ही दफ़न हो गए 20 लोग
मौत को ऐसे भी दी जा सकती है मात, किस्मत का खेल दिखाता ये लाजवाब वीडियो
ऐसे तैयार किया जाता है तिरुपति बालाजी का प्रसाद
अपने बच्चे को बचाने के लिए काले नाग से भिड़ गई मां, आगे जो हुआ वो कर देगा हैरान
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।