एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा पटना जंक्शन, यात्रियों के लिए जल्‍द ओपन होगा एग्‍जीक्‍यूटिव लाउंज

भारतीय रेलवे बिहार के पटना रेलवे स्टेशन को किसी एयरपोर्ट जैसा लुक देने की तैयारी कर रही है। जल्द ही यहां आने वाले यात्रीयों को लाउंज की सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ यहां अन्य सुविधाएं भी मिलेगी।
 

पटना. भारतीय रेलवे जल्द ही बिहार राज्य के पटना जंक्शन को विकसीत करने वाला है। जल्द ही बिहारवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। प्लेटफार्म पर आने वाले लोगों को जल्द ही एग्‍जीक्‍यूटिव लाउंज की सुविधा मिलने लगेगी। इसका निर्माण पूरा कर लिया गया है। एग्‍जीक्‍यूटिव लाउंज में यात्रियों को सभी तरह की अत्‍याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। पटना जंक्‍शन पर अब एयरपोर्ट की तरह आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्री एग्‍जीक्‍यूटिव लाउंज में जाकर आराम कर सकेंगे। साथ ही सुविधाओं का लुत्‍फ भी उठा सकेंगे। बता दें कि एग्‍जीक्‍यूटिव लाउंज पटना रेलवे जंक्‍शन के प्‍लेटफॉर्म नंबर-1 पर बनाया जा रहा है। 

निर्माण कार्य पूरा, जल्द ही यात्रियों के लिए खुलेगा
पटना रेलवे जंक्शन बिहार का एक बड़ा स्टेशन है, इसलिए यहां यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाई जा रही है। अब जल्द ही इस पटना रेलवे जंक्‍शन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलने लगेगी। जंक्‍शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एग्जीक्यूटिव लाउंज तैयार किया जा रहा है। लाउंज लगभग तैयार हो चुका है, बस उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही इसे यात्रियों के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा। अब स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को लाउंज में ठहरने की सुविधा मिलेगी।
 
बच्चों के लिए वीडियो गेम्स की भी है व्यवस्था
अत्याधुनिक एग्जीक्यूटिव लाउंज हर यात्री के लिए खुला रहेगा। कुछ विशेष सुविधाओं के लिए यात्रियों से न्‍यूनतम शुल्क लिया जाएगा। स्टेशन पर इंतजार करने के दौरान अपने बच्चों के लिए वीडियो गेम्स जैसी सुविधाओं का लुत्‍फ उठाएंगे तो आपको अतिरिक्त शुल्क जमा कराना होगा। साथ ही कंफर्टेबल चेयर, बिजनेस सेंटर और बुफे तरीके से खाना आदि के लिए भुगतान करना होगा। पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लगातार सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। टिकट काउंटर से बचने के लिए वेंडिंग मशीन के साथ-साथ पूछताछ के लिए भी उपकरण लगाए गए हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़े- देवघर में पीएम की घोषणा पर अमल शुरू...अब बोकारो से भी जल्द उड़ेंगी फ्लाइट, एक्टिव मोड में जिला प्रशासन

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच