सार
देवघर में 12 जुलाई के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करते समय बोकरो में भी हवाईअड्डा बनाने की बात कही थी। इसी पर अमल करते हुए जिला प्रशासन एक्टि मोड में आ गया है साथ ही 1700 से अधिक पेड़ों को काटने का निर्देश भी जारी कर दिये है।
बोकरो. झारखंड के देवघर में पीएम मोदी ने देवघर हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर घोषणा की थी कि जल्द ही बोकारो से फ्लाइट उड़ेगी। प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन एक्टिव मोड में दिख रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी, बोकारो स्टील और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी, बोकारो स्टील और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों के साथ बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण भी थे। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से हवाई अड्डे के कार्यों को लेकर उनकी प्रगति को जाना।
1700 से अधीक पेड़ों को काटा जाएगा
बोकारो हवाई अड्डे में उड़ान सेवा शुरू करने में सबसे बड़ी अड़चन 1732 पेड़ों को मौके से हटाना है। इसको लेकर वन विभाग की ओर से पेड़ कटाई का आदेश भी निर्गत कर दिया गया है। इसी को लेकर वन विभाग के डिपो मैनेजर को भी उपायुक्त ने एयरपोर्ट में तलब किया और पेड़ों की कटाई कर पेड़ों को डिपो तक ले जाने का रोड मैप भी तैयार कराया। उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही पेड़ों की कटाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट में जो कंस्ट्रक्शन का काम होना था, वह पूरा हो चुका है। लाइसेंस के लिए दिए गए आवेदन के बाद जो भी डीजीसीए के द्वारा आपत्ति दर्ज किया जाएगा उसको भी दूर किया जाएगा।
बोकारो से हवाई सफर एक सपना : विधायक
बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि बोकारो के लोगों के बोकारो से हवाई सफर करना एक सपना है, जिस सपने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर की धरती से पूरा करने के लिए जल्द उड़ान सेवा शुरू करने की बात कही है। हम चाहते हैं कि 2022 में यहां से उड़ान सेवा शुरू हो। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से बोकारो हवाई अड्डा से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए सवाल पूछेंगे।
यह भी पढ़े- अपनी पार्टी पर ही गरजे विधायक लोबिन हेंब्रम.. हेमंत सरकार पर लगाया आरोप, कहा- सरकार बहरी हो चुकी है