चुनाव के पहले याद आए गरीब, लालू के बर्थ डे पर नहीं कटेगा केक, 72 हजार से अधिक गरीबों को खिलाया जाएगा खाना

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजे़डी प्रमुख लालू यादव इस वक्त चारा घोटाले के मामले में झारखंड की राजधानी रांची की जेल में बंद हैं। स्वास्थ्य कारणों की वजह से लालू यादव को रिम्स अस्पताल के पेईंग वार्ड में रखा गया है। लालू प्रसाद यादव मधुमेह और दिल की बीमारी से ग्रसित हैं। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव की किडनी भी ठीक से काम नहीं करती है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2020 2:54 AM IST / Updated: Jun 10 2020, 08:26 AM IST

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। इन दिनों आरजेडी गरीबों को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान दिखाई दे रहे है। बिहारी गरीबों की हितैषी बनने के होड़ में इस बार आरजेडी ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर 11 जून को बड़े ही सादगी के साथ गरीब-गुरबों के बीच जाकर मनाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर आमजनों को दी है। ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि लालू यादव के इस बार के जन्मदिन को आरजेडी गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी। साथ ही जन्मदिन के मौके पर 72 हजार से अधिक गरीब जनता के बीच जाकर उन्हें खाना खिलायेंगे। ट्वीट में तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी लिखा है हम 144 करोड़ की 72000 एलईडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करेंगे। 

जेल में बंद हैं लालू
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजे़डी प्रमुख लालू यादव इस वक्त चारा घोटाले के मामले में झारखंड की राजधानी रांची की जेल में बंद हैं। स्वास्थ्य कारणों की वजह से लालू यादव को रिम्स अस्पताल के पेईंग वार्ड में रखा गया है। लालू प्रसाद यादव मधुमेह और दिल की बीमारी से ग्रसित हैं। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव की किडनी भी ठीक से काम नहीं करती है।
   
सभी प्रखंडों में गरीब करेंगे भोजन
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कहा कि पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता सूबे के सभी प्रखंड मुख्यालयों में गरीब सम्मान दिवस का आयोजन करेंगे। इस मौके पर हर जगह कम से कम 151 गरीब जनता को पार्टी की ओर से भोजन करवाया जाएगा।
 
पिता लालू यादव से मिलेंगे तेजस्वी 
जगदानंद सिंह ने बताया कि 11 जून को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना होंगे। आरआईआईएमएस में जाकर अपने पिता और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलकर उन्हें उनके 73वे जन्मदिन की बधाई देंगे। इस दौरान तेजस्वी लालू यादव को जन्मदिन के मौके पर पार्टी की ओर से हाल में ही तैयार किए गए बिहार के 72 हजार बूथों के कार्यकर्ताओं की सूची उन्हें सौंपेंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts