राजद विधायक ने तेजस्वी पर उठाए सवाल, बोले- 2020 में नीतीश ही बनाएंगे सरकार

Published : Jan 15, 2020, 02:46 PM IST
राजद विधायक ने तेजस्वी पर उठाए सवाल, बोले- 2020 में नीतीश ही बनाएंगे सरकार

सार

बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी आठ महीने का समय बाकी है लेकिन राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चली है। एनआरसी के मुद्दे पर राजद की ओर से उठाए जा रहे सवाल का सीधा जवाब सीएम दे चुके हैं। अब राजद के विधायक ही अपने पार्टी नेता के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

पटना। नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां लगातार एनडीए को घेर रही है। बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने 19 दिसंबर को इस मुद्दे पर बिहार बंद किया था। बीते दिनों विधानसभा में भी पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री पर सवाल उठाए थे। जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा था कि बिहार में एनआरसी का सवाल ही नहीं उठता है। बता दें कि इससे पहले भी नीतीश ने एनआरसी को बिहार में लागू नहीं होने देने बात कही थी। अब इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर राजद के विधायक ही अपने नेता और उनके द्वारा उठाए गए कदम की आलोचना करते दिखे। 

जदयू प्रदेश अध्यक्ष की भोज में हुए शामिल
राजद विधायक फराज फातमी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने दिया जाएगा, इसके बाद भी एनआरसी के विरोध में रैली का क्या मतलब है। बिहार में नीतीश कुमार से बड़ा कोई चेहरा नहीं है। 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार बिहार में फिर से सरकार बनाएंगे। बता दें कि फराज फातमी केवटी से विधायक हैं। उन्होंने ये बयान जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से आयोजित मकर संक्रांति भोज के दौरान कही। 

चुनाव से पहले बढ़ी राजद की मुश्किलें
उल्लेखनीय हो कि एनआरसी के मुद्दे पर बिहार बंद बुलाकर विरोध जताने के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव पोल खोल यात्रा करने वाले है। तेजस्वी के इस फैसले का फराज ने विरोध किया है। बताते चले कि फराज फातमी से पहले राजद के एक अन्य विधायक महेश्वर यादव ने पार्टी लाइन से अलग बयान दिया था। अब एनआरसी के मुद्दे पर खुद के विधायकों से घिरने के बाद तेजस्वी यादव क्या फैसला लेते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि चुनाव पूर्व तेजस्वी और राजद की राहों में कई मुश्किलें है।  

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर