
नवादा। कहने को तो बिहार में शराबंबदी है। लेकिन इस नियम का पालन नाममात्र का भी नहीं हो रहा है। हर दिन अलग-अलग जिलों में शराब के नशे में हंगामा करते लोग पकड़े जाते हैं। पुलिस के जवान का भी शराब में नशे में हंगामा करने का वीडियो वायरल हो चुका है। हालिया घटना बिहार के नवादा जिले की है। जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति कलेक्ट्रेट में घूसकर हंगामा करता दिखा। घटना मंगलवार की है।कलेक्ट्रेट के पास नशे की हालत में एक व्यक्ति ने हंगामा कर दिया। शराब के नशे में चूर व्यक्ति किसी की भी नहीं सुन रहा था। पुलिस के समझाने के बाद भी उक्त व्यक्ति बीच सड़क पर हंगामा करता रहा।
पुलिस के रोकते ही और भड़का शराबी
बीच सड़क पर कुछ देर हंगामा करने के बाद वह शख्स कलेक्ट्रेट परिसर में जा घुसा। जिसके बाद तो हड़कंप मच गया। कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। जिसके बाद वह और भड़क गया और तेज हंगामा करने लगा। काफी देर तक शराबी का यह हंगामा चलता रहा। आस-पास के लोग घटना का वीडियो बनातेत दिखे। जब हंगामा समाप्त नहीं होते देख मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा और मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गए।
मुंगेर में पुलिस जवान ने की थी नौटंकी
कुछ दिनों पहले मुंगेर में पुलिस के एक जवान ने सड़क किनारे शराब के नशे में जबरदस्त हंगामा किया था। उस जवान ने नशे में एसपी से लेकर सीएम तक को देख लेने की धमकी दी थी। उससे कुछ दिनों पहले बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षकों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा शराब बरामदगी और हंगामा करते शराबी को गिरफ्तार करने की घटनाएं तो हर दिन हरएक शहर में हो रही है। जो यह बताती है कि बिहार में शराबबंदी का क्या हाल है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।