CAA पर राजद के बिहार बंद में कार्यकर्ता बोले- प्याज-लहसुन महंगा हो गया है इसलिए करा रहे हैं बंद

Published : Dec 21, 2019, 12:42 PM ISTUpdated : Dec 21, 2019, 02:19 PM IST
CAA पर राजद के बिहार बंद में कार्यकर्ता बोले- प्याज-लहसुन महंगा हो गया है इसलिए करा रहे हैं बंद

सार

सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों की भीड़ में कई ऐसे भी हैं, जिन्हें इन कानूनों के बारे में कुछ नहीं पता। स्थानीय स्तर पर किसी नेता अथवा पार्टी कार्यकर्ता के कहने पर हाथों में डंडा लिए ऐसे लोग बंद तो करवा रहे हैं लेकिन पूछने पर वो प्याज-लहसुन की महंगाई को कारण बता रहे हैं।   

पटना। एनआरसी और सीएए के खिलाफ में देश भर में व्यापक विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। लेकिन प्रदर्शनकारियों की भीड़ में कई ऐसे भी लोग है, जिन्हें इन दोनों कानूनों के बारे में कुछ नहीं पता। ऐसे लोग स्थानीय स्तर पर किसी नेता अथवा पार्टी के कार्यकर्ता के कहने पर हाथों में डंडे लिए बंद तो करवा रहे हैं लेकिन पूछने पर वो बंद के वाजिब वजह के बारे में नहीं बता पा रहे हैं। ऐसे ही एक प्रदर्शनकारी पटना में राजद की ओर से बुलाए गए बिहार बंद में मिले। पटना स्थित मिठ्ठापुर बस स्टैंड पर शनिवार की सुबह राजद के कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का बैनर और डंडा लिए बंद करा रहे थे। बंद को कवर करने जुटे पत्रकारों ने जब राजद कार्यकर्ताओं से बंद का कारण पूछा तो लहसुन और प्याज की महंगाई का कारण बताने गए।

प्याज-लहसुन खाए बगैर आदमी मर रहे हैंः समर्थक
एक टीवी चैनल के पत्रकार ने बंद करा रहे लोगों से पूछा कि आप क्यों बंद करा रहे है तो एक समर्थक ने कहा कि अंतत (अधिकता) हो रहा है। फिर पत्रकार ने पूछा कि किस बात का अंतत हो रहा तो समर्थक ने कहा कि बलात्कार का अंतत हो रहा है। महंगाई बढ़ रहा है। लहसुन 20 रुपए किलो  होना चाहिए था वो 200 रुपए किलो बिक रहा है। मुर्गा के भाव से प्याज बिक रहा है। पत्रकार ने जब नए नागरिकता कानून के जानना चाहा तो बंद समर्थक ने कहा कि हां पता है, लहसुन 200 रुपए किलो हो गया है। गरीब आदमी मर रहे हैं प्याज-लहसुन खाए बगैर, ठंडा का महीना है। 

बंद पर राजद समर्थक का वीडियो हो रहा वायरल 
बंद का कारण पूछने पर प्याज-लहसून का कारण बताने वाला ये वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है। बता दें कि राजद ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार बंद बुलाया था। जिसमें अलग-अलग शहरों में राजद कार्यकर्ता और समर्थक सड़क पर टायर जलाकर गाड़ियों की आवाजाही रोक दिए। हालांकि दोपहर बीतने के बाद धीरे-धीरे बंद का असर कम होता गया। पटना में एकाध जगह बंद समर्थकों न गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। बंद के मद्देनजर हर जगह पुलिस की तैनाती की गई है।  

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी