पटना से रांची पहुंचे लालू यादव, ढोल नगाड़े के साथ हुआ जबरदस्त स्वागत, दो दिन बाद होगा किस्मत का फैसला

राष्ट्रीय जनता दल यानि राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) आज रविवार को पटना से रांची पहुंच गए हैं। वह यहां बहुचर्चित चारा घोटाले के एक डोरंडा ट्रेजरी (RC-47A /96) मामले में हिस्सा लेने के लिए सुनवाई से दो दिन पहले लालू पहुंच गए हैं।

रांची/पटना. राष्ट्रीय जनता दल यानि राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) आज रविवार को पटना से रांची पहुंच गए हैं। वह यहां बहुचर्चित चारा घोटाले के एक डोरंडा ट्रेजरी (RC-47A /96) मामले में हिस्सा लेने के लिए सुनवाई से दो दिन पहले लालू पहुंच गए हैं। जैसी ही वह रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। राजद कार्यकर्ता ढोल नगाड़े पर पार्टी का झंड़ा पकड़े हुए नाच रहे थे। समर्थकों में अपने सुप्रीमो के लिए बड़ा ही उत्साह देखने को मिला। 

लालू का ढोल-नगाड़ों से हुआ जोरदार स्वागत
दरअसल, लालू प्रसाद यादव रविवार दोपहर को रांची एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे। लेकिन उनके इंतजार में सुबह से ही उनकी फ्लाइट आने से पहले ही वहां समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अपने नेता के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ ढोल, नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ पहुंची थी। वहां उत्साह में लालू के नारे लगाए जा रहे थे।  

Latest Videos

यह भी पढ़ें-मुश्किल में लालू यादव और उनका परिवार: एक बार फिर जा सकते हैं जेल, जाने से पहले ले सकते हैं एक बड़ा फैसला

जेल भी जा सकते हैं लालू यादव
बता दें कि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में रांची का सीबीआई कोर्ट 15 फरवरी को फैसला सुनाएगा। इसमें RJD सुप्रीमो लालू यादव सहित 99 आरोपियों को CBI के विशेष जज एसके शशि की अदालत में सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इसी सिलसिले में वह रांची पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि एक बार फिर लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्हें फिर जेल भेजा जा सकता है। जिसको लेकर उनकी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।

यह चारा घोटाला का सबसे बड़ा मामला
चारा घोटाले के पांचों मामलों में से यह मामला सबसे बड़ा मामला है। रांची ज‍िले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ का स्कैम हुआ था। इसी केस में ही अन्य मामलों से ज्यादा रकम की निकासी हुई थी। इस मामले में शुरू में 170 आरोपित बनाए गए थे। इसमें 55 की अबतक मौत हो चुकी है। वहीं 6 आरोप‍ित फरार चल रहे हैं। लालू पहले से ही चारा घोटाले के 4 मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद सजायाफ्ता हैं। वह अभी अपने हेल्थ की वजह से जमानत पर जेल से बाहर हैं। 4 मामलों में उनको टोटल 27 साल की सजा हुई है।  

यह भी पढ़ें-RJD की बैठक शुरू: लालू यादव इसमें लेंगे बड़ा फैसला, सबकी निगाहें इस पर टिकीं, लेकिन आ सकता है भूचाल!

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts