दूधमुंहे को इलाज के लिए लाए थे माता-पिता, स्टैंड ठेकेदार और ऑटो चालक बहस में हुई बच्चे की मौत

महिला अपने दूधमुंहे बच्चे का इलाज कराने डॉक्टर के पास जा रही थी जैसे ही ऑटो अंबेडकर चौक पहुंची तो स्टैंड इंचार्ज ने ड्राइवर से पैसा मांगा चालक ने गुहार लगाई की अभी मेरे पास पैसे नहीं है, मैं लौटते समय दे दूंगा इसी बात पर चालक के साथ उसकी धक्कामुक्की होने लगी

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2019 6:21 AM IST

गोपालगंज: बिहार में हाई वे व अन्य सड़कों पर जगह-जगह यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए बस व ऑटो स्टैंड बने हैं। कई जगहों पर यह दबंगों का एक अवैध धंधा बन चुका है। जहां स्थानीय दबंग गुजरने वाले हर एक सवारी वाहन से निर्धारित शुल्क वसूलते हैं। यदि कोई चालक पैसा देने में आनाकानी करता है तो उसके साथ मारपीट भी की जाती है। गोपालगंज में हुई एक ऐसी ही घटना में दो माह के मासूम की मौत हो गई।

लौटते समय पैसा देने की चालक ने लगाई थी गुहार

Latest Videos

घटना गोपालगंज के अंबेडकर चौक की है। जहां बिशम्भपुर थाना के कला मतिहानिया निवासी संतोष सिंहकी पत्नी अपने दूधमुंहे बच्चे का इलाज कराने डॉक्टर के पास जा रही थी। जैसे ही ऑटो अंबेडकर चौक पहुंची तो स्टैंड इंचार्ज ने ड्राइवर से पैसा मांगा। चालक ने गुहार लगाई की अभी मेरे पास पैसे नहीं है, मैं लौटते समय दे दूंगा। लेकिन स्टैंड ठेकेदार नहीं माना। चालक के साथ उसकी धक्कामुक्की होने लगी।

पहले से बीमार बच्चा नहीं कर सका चोट बर्दाश्त

इसी बीच अपने बीमार बच्चे को गोद में लेकर विवाद सुलझाने गई। उसने अपने बीमार बच्चे को दिखाते हुए कहा कि मुझे जल्द डॉक्टर के पास जाना है, जाने दीजिए। लेकिन स्टैंड ठेकेदार और चालक के बीच हो रही धक्कामुक्की में बच्चा हाथ से फिसल कर सड़क पर गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि बच्चा पहले से बीमार तो था ही उसके बाद वह चोट को बदार्श्त नहीं कर सका। इस घटना के बाद से स्टैंड ठेकेदार फरार बताया जा रहा है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts