कलयुगी बेटे ने पार की क्रूरता की हद, वृद्ध पिता को घर में बंद कर डीजल छिड़क लगा दी आग, बहू ने भी दिया साथ

वृद्ध बाप से छुटकारा पाने के लिए बेटे ने पहले पिता को घर में बंद किया फिर उसके बाद घर व पिता के शरीर पर डीजल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया।

Ujjwal Singh | Published : Nov 1, 2022 2:28 AM IST / Updated: Nov 01 2022, 08:00 AM IST

मुजफ्फरपुर (Bihar). कलयुगी बेटे ने क्रूरता की हद पार कर दी। वृद्ध बाप से छुटकारा पाने के लिए बेटे ने पहले पिता को घर में बंद किया फिर उसके बाद घर व पिता के शरीर पर डीजल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। हद तो तब हो गई जब बेटे की पत्नी यानि वृद्ध की बहू ने भी इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले इस काम में पति का साथ दिया। आग से झुलसे वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

मामला मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के पिरौंछा गांव की है। यहां सोमवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे गांव के रहने वाले केश्वर सिंह नजदीकी अस्पताल पहुंचे। उनका शरीर आग से झुलसा हुआ था। उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि उनके बेटे बहू ने एक मामूली विवाद के बाद उन्हें घर में बंद करके आग के हवाले कर दिया। जिससे उनकी ये हालत हुई है। वृद्ध की बात सुनकर डॉक्टरों के भी होश उड़ गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की जांच 
जख्मी बुजुर्ग को गायघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में जख्मी पीड़ित केश्वर सिंह ने अपने छोटे पुत्र नंदकिशोर सिंह के विरुद्ध थाने में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस समय ये घटना हुई वह छठ पूजा का प्रसाद खाकर अपने घर में आराम कर रहे थे। इसी बीच उनका छोटा पुत्र व बहू आ धमके और घर से निकालने लगे। जब उनका विरोध किया तो उन्होंने पिता के शरीर एवं घर पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद शोर-शराबे की आवाज सुन पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह घर की आग बुझा उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है । 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh