अमित शाह के वर्चुअल रैली का विरोध कर रही कांग्रेस, तेजस्वी ने भी कहा-9 जून को भूखा गरीब बजाएगा थाली

तेजस्वी यादव ने अमित शाह के वर्चुअल रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी डाटा की बात करती है, लेकिन यहां लोगों के पास खाने को आटा नहीं है। इसलिए 9 जून को डाटा नहीं बल्कि, आटा के लिए भूखे पेट रहने वाले गरीब अपने हाथ में खाली बर्तन लेकर बजाकर बहरी सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे। 

पटना (Bihar)। बिहार विधानसभा चुनावी तैयारियां तेज हो रही है। इसी बीच बीजेपी, अमित शाह की 9 जून को वर्चुअल रैली का आयोजन करेगी, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है। वहीं लालू यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी की ओर से इस दिन गरीब अधिकार दिवस मनाना जाएगा। इसके तहत भूखे गरीब, बेरोजगार और प्रवासी मजदूर सुबह दस बजे से थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आपदा के इस दौर में सरकार के रवैए पर सभी गरीब प्रतिकार करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में लोग कोरोना जैसी महामारी से परेशान हैं। गरीब भूखे पेट सो रहे हैं, उनके पास काम नहीं है। लेकिन, बीजेपी अपने काम यानी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है।

तेजस्वी में याद दिलाया लालू प्रसाद की वो बातें
तेजस्वी यादव ने अमित शाह के वर्चुअल रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी डाटा की बात करती है, लेकिन यहां लोगों के पास खाने को आटा नहीं है। इसलिए 9 जून को डाटा नहीं बल्कि, आटा के लिए भूखे पेट रहने वाले गरीब अपने हाथ में खाली बर्तन लेकर बजाकर बहरी सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि बीजेपी राशन-सुशासन-कड़े प्रशासन के लिए डिजिटल का इस्तेमाल करने के बजाए चुनाव के लिए कर रही है।

Latest Videos

कांग्रेस ने भी किया विरोध
कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने बीजेपी के वर्चुअल रैली असंवेदनशील बताया है। उन्होंने कहा कि जहां राष्ट्रीय स्तर पर एक लाख और बिहार में अबतक लगभग 4 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं। कोरोना की वजह से देश में 5400 लोगों की मौत हो चुकी है और लॉकडाउन की वजह से सड़क और ट्रेन हादसे में 80 श्रमिकों की मौत हुई है। ऐसी स्थिति में अमित शाह का वर्चुअल रैली करने का फैसला राजनीति से प्रेरित होने के साथ ही जनता खासकर गरीबों श्रमिकों के प्रति उसके असंवेदनशील होने का प्रमाण है।

सबसे चर्चित वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

शहीद भगत सिंह की बहन को लेकर फैलाए एक झूठ से रो पड़ा देश, जानें सच

दिमाग की बत्ती जलाओ और IAS इंटरव्यू के इन 5 अटपटे सवालों के दो जवाब

डोली धरती, खिसकी जमीन, जिंदा ही दफ़न हो गए 20 लोग

मौत को ऐसे भी दी जा सकती है मात, किस्मत का खेल दिखाता ये लाजवाब वीडियो

ऐसे तैयार किया जाता है तिरुपति बालाजी का प्रसाद

अपने बच्चे को बचाने के लिए काले नाग से भिड़ गई मां, आगे जो हुआ वो कर देगा हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार