तेज प्रताप से पूछा Tejashwi Yadav की दुल्हन का नाम, तो चिढ़ गए..बोले-जेठ हूं छोटी बहू का नाम नहीं ले सकता हूं

Published : Dec 09, 2021, 06:07 PM ISTUpdated : Dec 09, 2021, 06:26 PM IST
तेज प्रताप से पूछा Tejashwi Yadav की दुल्हन का नाम, तो चिढ़ गए..बोले-जेठ हूं छोटी बहू का नाम नहीं ले सकता हूं

सार

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दूल्हा बन गए हैं, उनके सिर सेहरा सज गया है। सगाई के बाद जयमाला हो चुकी है। वह आज शाम में अपनी होने वाली अर्धांगिनी रेचल के साथ सात फेरे लेंगे। शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी हैं।

नई दिल्ली/पटना आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दूल्हा बन गए हैं, उनके सिर सेहरा सज गया है। सगाई के बाद जयमाला हो चुकी है। वह आज शाम में अपनी होने वाली अर्धांगिनी रेचल के साथ सात फेरे लेंगे। शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी हैं। इन सबके बीच दू्ल्हे के बड़े भाई यानि तेजप्रताप चर्चा में बने हुए हैं। पहला कारण वो  सगाई में समय से पहुंच सके। दूसरा दुल्हन का नाम पूछे जाने की वजह से भड़क गए।

'अपनी छोटी बहू का नाम कैसे ले सकता हूं'
दरअसल, दिल्ली की सड़कों पर लगे लंबे जाम में फंसे होने की वजह से वह अपने तेजस्वी की सगाई में नहीं पहुंच सके। इसी बीच पत्रकारों ने उनसे उनके छोटे भाई की होने वाली दुल्हन का नाम पूछा तो वह भड़क गए। कहने लगे ''में तेजस्वी से बड़ा हूं और इस हिसाब से जेठ हूं, आखिर मैं अपनी छोटी बहू का नाम कैसे ले सकता हूं।'' उन्होंने कहा कि जाम में फंसे रहने के दौरान मुझे तेजस्वी के सगाई कर लेने की खबर मिली। दूल्हा-दुल्हन का दांपत्य जीवन बेहतर रहे यही मेरा आशीर्वाद है। शाम को शादी में शामिल समय से पहुंच जाऊंगा।

शादी को लेकर चल रहीं कई तरह की चर्चाएं
बता दें कि यह शादी दिल्‍ली के साकेत स्थित के सैनिक फार्म में यह भव्य शादी हो रही है। जिसमें दोनों के परिवारों के सदस्‍य और करीबी रिश्‍तेदार शामिल हैं। शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि लालू यादव खुद इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि होने वाली लालू की बहू हिंदू नहीं हैं।

बचपन की दोस्ती प्यार में बदली और बने हमसफर
 तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली दुल्हन राजश्री की दोस्ती 7 साल पुरानी है। वह चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी हैं और हरियाणा की रहने वाली हैं।  दोनों दिल्ली के आरके पुरम में साथ में दिल्ली पब्लिक स्‍कूल (DPS) पढ़ते थे। वहीं, 2014 से करीब आ गए थे। दोस्ती प्यार में बदली और आज शादी हो रही है। तेजस्वी लालू-राबड़ी के सबसे छोटे बेटे हैं। इसलिए दुलारे भी हैं। जानकारी के अनुसार, उन्हें माता-पिता को शादी के लिए मनाने में काफी समय लग गया। हालांकि, अब सब ठीक है। लालू का पूरा परिवार इस समारोह के लिए दिल्ली पहुंच गया है।

तेजस्वी ने 44 हजार रिश्ते ठुकराए, क्योंकि हरियाणा की छोरी पर अटका रहा दिल..जानिए दोनों की लव केमिस्ट्री..

लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की, कल दिल्ली में सगाई, जानें कौन है दुल्हनियां

तेजस्वी यादव बनने जा रहे दूल्हा, जानें लालू की सभी बेटियों का किनसे हुआ है ब्याह, कोई पायलट तो कोई है राजनेता

सामने आई तेजस्वी की होने वाली दुल्हनिया की तस्वीर, लालू यादव के दोस्त की भतीजी बनने जा रही उनकी बहू!

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी