बिहारः शराबबंदी की खोली पोल, कलेक्ट्रेट में घुसकर शराबी ने किया हंगामा, देखती रह गई पुलिस

बिहार में शराबबंदी की पोल खोलती घटनाएं अक्सर अलग-अलग जिलों से आती रहती है। हालिया मामला बिहार के नवादा जिले का है। जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति कलेक्ट्रेट में घुसकर हंगामा करने लगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 5:42 AM IST

नवादा। कहने को तो बिहार में शराबंबदी है। लेकिन इस नियम का पालन नाममात्र का भी नहीं हो रहा है। हर दिन अलग-अलग जिलों में शराब के नशे में हंगामा करते लोग पकड़े जाते हैं। पुलिस के जवान का भी शराब में नशे में हंगामा करने का वीडियो वायरल हो चुका है। हालिया घटना बिहार के नवादा जिले की है। जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति कलेक्ट्रेट में घूसकर हंगामा करता दिखा। घटना मंगलवार की है।कलेक्ट्रेट के पास नशे की हालत में एक व्यक्ति ने हंगामा कर दिया। शराब के नशे में चूर व्यक्ति किसी की भी नहीं सुन रहा था। पुलिस के समझाने के बाद भी उक्त व्यक्ति बीच सड़क पर हंगामा करता रहा। 

पुलिस के रोकते ही और भड़का शराबी
बीच सड़क पर कुछ देर हंगामा करने के बाद वह शख्‍स कलेक्ट्रेट परिसर में जा घुसा। जिसके बाद तो हड़कंप मच गया। कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। जिसके बाद वह और भड़क गया और तेज हंगामा करने लगा। काफी देर तक शराबी का यह हंगामा चलता रहा। आस-पास के लोग घटना का वीडियो बनातेत दिखे। जब हंगामा समाप्त नहीं होते देख  मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा और मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गए। 

Latest Videos

मुंगेर में पुलिस जवान ने की थी नौटंकी
कुछ दिनों पहले मुंगेर में पुलिस के एक जवान ने सड़क किनारे शराब के नशे में जबरदस्त हंगामा किया था। उस जवान ने नशे में एसपी से लेकर सीएम तक को देख लेने की धमकी दी थी। उससे कुछ दिनों पहले बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षकों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा शराब बरामदगी और हंगामा करते शराबी को गिरफ्तार करने की घटनाएं तो हर दिन हरएक  शहर में हो रही है। जो यह बताती है कि बिहार में शराबबंदी का क्या हाल है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!