लॉकडाउन के कारण बिहार से बाहर फंसे हैं हजारों छात्र, तेजप्रताप ने घर वापसी के लिए किया महायज्ञ

लॉकडाउन के कारण राज्य के कई मजदूर और छात्र देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं और वे सरकार से घर वापसी की मांग मांग कर रहे हैं। ऐसे में आरजेडी इस मुद्दे पर नीतीश कुमार और बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है।

पटना. RJD नेता तेजप्रताप यादव ने रविवार को पटना में सदबुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार को बुद्धि प्रदान करने और बिहारी छात्रों और मजदूरों की घर वापसी के लिए हवन किया। 

RJD इस मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रही है

Latest Videos

दरअसल, लॉकडाउन के कारण राज्य के कई मजदूर और छात्र देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं और वे सरकार से लगातार घर वापसी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में आरजेडी इस मुद्दे पर नीतीश कुमार और बीजेपी को बकसने के मूड में नही है। पहले से जहां बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। वहीं अब तेजप्रताप यादव भी सरकार को घेरने में जुट गए हैं। 

RJD आरोप लगा रही है कि बिहार सरकार फंसे हुए छात्रों और मजदूरों को वापस नहीं लाना चाहती है। ऐसे में तेजस्वी ने कहा था कि सरकार हमें अनुमति दे हम उन सभी छात्रों को यहां लेकर आएंगे।

कई राज्यों ने अपने छात्रों को वापस बुलाया

बतादें कि कई राज्य सरकारों ने राजस्थान के कोटा में फंसे अपने छात्रों को बस से वापस बुला लिया है। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों को बुलाने के लिए दबाव बढ़ रहा है। कोटा में फंसे बिहार के छात्र लगातार वीडियो बनाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं। कुछ छात्र तो अनशन पर भी बैठ गए हैं। लेकिन राज्य सरकार का कहना है कि जो लोग भी राज्य के बाहर फंसे हैं वे वहीं रहे। सरकार उन्हें हर संभव मदद पहुंचाएगी। 

BJP भी चाहती है कि छात्रों को वापस लाया जाए

लेकिन अब बिहार में यह एक राजनीतिक मुद्दा बन गया। विपक्षी दल इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को लगातार घेर रही है। वहीं  राज्य सरकार बार-बार यह कह रही है कि अगर हम छात्रों को वापस लाते हैं तो यह लॉकडाउन का उल्लंघन होगा। बतादें कि सरकार में सहयोगी पार्टी बीजेपी भी चाहती है कि छात्रों को वापस लाया जाए। रविवार को बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा इस मामले पर संवेदनशील है। वे चाहते हैं कि कोटा समते अन्य राज्यों में फंसे बिहार के छात्रों को वापस लाया जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन