
आरा। बिहार के आरा जिले में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और लेफ्ट के नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। कन्हैया के काफिले पर हमले के आरोप में पुलिस ने 300 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही तीन शिवसैनिकों को गिरफ्तार भी किया है। बता दें कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर से मुद्दे पर निकाली गई राज्य स्तरीय जन-मन-गण यात्रा के तहत शुक्रवार को कन्हैया कुमार आरा पहुंचे थे। जहां से शहर में प्रवेश के दौरान ही उनके काफिले पर हमला हुआ था।
10 शिवसैनिक सहित 15-20 अज्ञात पर प्राथमिकी
कन्हैया कुमार के काफिले पर हमले के मामले में भोजपुर पुलिस ने शिवसेना के जिला प्रमुख समेत 10 शिव सैनिकों और 15 से 20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाते प्राथमिकी दर्ज की है। ये प्राथमिकी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी में किया गया है। मामले में गिरफ्तार हुए लोगों में शिवसेना के महासचिव विक्रमादित्य और संजय गुप्ता शामिल है। जबकि हमले के दौरान कन्हैया के काफिले से कुचलकर घायल हुए शिवसैनिक सनी तिवारी का भी इलाज पुलिस कस्टडी में चल रहा है।
शिवसैनिकों ने पुलिस की कार्रवाई को बताया एकतरफा
पुलिस ने बताया कि मामले के अन्य आरोपी शिवसैनिकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है। जिले के शिवसैनिक पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा बता रहे है।
शिव सैनिकों का आरोप है कि कन्हैया समर्थकों द्वारा भी पथराव और हमला किया गया। लेकिन कार्रवाई केवल शिव सैनिकों पर किया जा राह है। उल्लेखनीय हो कि कन्हैया के काफिले पर हमला आरा-बक्सर नेशनल हाईवे 84 पर हुआ था, जिसमें कई गाड़ियों के शीशे टूट गए थे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।