कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला; 30 लोगों पर मामला दर्ज, 3 शिवसैनिक गिरफ्तार

जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और लेफ्ट नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला के मामले में आरा पुलिस ने 30 लोगों पर प्राथमिकी की है। साथ ही तीन शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2020 7:11 AM IST

आरा। बिहार के आरा जिले में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और लेफ्ट के नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। कन्हैया के काफिले पर हमले के आरोप में पुलिस ने 300 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही तीन शिवसैनिकों को गिरफ्तार भी किया है। बता दें कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर से मुद्दे पर निकाली गई राज्य स्तरीय जन-मन-गण यात्रा के तहत शुक्रवार को कन्हैया कुमार आरा पहुंचे थे। जहां से शहर में प्रवेश के दौरान ही उनके काफिले पर हमला हुआ था। 

10 शिवसैनिक सहित 15-20 अज्ञात पर प्राथमिकी 
कन्हैया कुमार के काफिले पर हमले के मामले में भोजपुर पुलिस ने शिवसेना के जिला प्रमुख समेत 10 शिव सैनिकों और 15 से 20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाते प्राथमिकी दर्ज की है। ये प्राथमिकी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी में किया गया है। मामले में गिरफ्तार हुए लोगों में शिवसेना के महासचिव विक्रमादित्य और संजय गुप्ता शामिल है। जबकि हमले के दौरान कन्हैया के काफिले से कुचलकर घायल हुए शिवसैनिक सनी तिवारी का भी इलाज पुलिस कस्टडी में चल रहा है।

Latest Videos

शिवसैनिकों ने पुलिस की कार्रवाई को बताया एकतरफा
पुलिस ने बताया कि मामले के अन्य आरोपी शिवसैनिकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है। जिले के शिवसैनिक पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा बता रहे है।
शिव सैनिकों का आरोप है कि कन्हैया समर्थकों द्वारा भी पथराव और हमला किया गया। लेकिन कार्रवाई केवल शिव सैनिकों पर किया जा राह है। उल्लेखनीय हो कि कन्हैया के काफिले पर हमला आरा-बक्सर नेशनल हाईवे 84 पर हुआ था, जिसमें कई गाड़ियों के शीशे टूट गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election