तीन पेड़ों की जिंदगी बचाने के लिए सड़क पर उतर आया पूरा मोहल्ला, महिलाओं ने पेड़ों को बांधी राखी

महिलाओं ने पेड़ों को राखी बांधी। साथ ही कटे पेड़ के पास नया पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया। कटे पेड़ की जान बचाने के लिए कॉलोनी वालों ने पेड़ों के जानकार से सलाह लेकर उसमें लेप भी लगवाए और घेराबंदी भी की। उनका कहना है कि किसी भी कीमत पर अब बाकी बचे दो पेड़ों को कटने नहीं दिया जाएगा। वहीं, लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग ने जांच कराने की बात कह रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2020 2:39 PM IST / Updated: Jun 28 2020, 08:14 PM IST

पटना (Bihar) । पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोग जागरुक हो गए है। ताजा उदाहरण बिहार के कंकड़बाग के यशोदा देवी पथ इलाके में देखने को मिला। जहां तीन हरे पेड़ों को काटने पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों को आज विरोध का सामना करना पड़ा। आर्डर दिखाने पर कॉलोनी की महिलाओं ने तीनों पेड़ों में राखी बांध दिया, जबकि पुरुष भी सड़क पर उतर गए, जिसके कारण मजदूरों को वापस जाना पड़ा। वहीं, लोगों की शिकायत पर वन विभाग ने जांच कमेटी गठित कर दी। आरोप है कि गलत तरीके से कब्जा किए गए सरकारी पार्क की एक जमीन को खरीदने वाले ने अपनी पैरवी और पहुंच की वजह से पार्क से सटे तीन हरे भरे पेड़ को काटने का आदेश वन विभाग करवा लिया, जबकि पेड़ काफी हरे भरे हैं। इतना ही नहीं इन पेड़ों से किसी को कोई खतरा भी नहीं है।

यह है पूरा मामला
कंकड़बाग के यशोदा देवी पथ इलाके में सरकारी पार्क की एक जमीन पर पेड़ लगे हैं। जिसमें से तीन पेड़ काटने के लिए वन विभाग ने आदेश दिया था। इन पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो कॉलोनी के लोगों ने जमकर विरोध किया। लोग तीनों पेड़ की जिंदगी बचाने के लिए सड़क पर उतर आए। हालांकि उससे पहले एक पेड़ की लगभग सभी टहनियों को काट डाला गया था। लेकिन, लोगों की नाराजगी को देखकर बाकी बचे दो पेड़ों को फिलहाल छोड़ दिया गया

Latest Videos

महिलाओं ने पेड़ों को बांधी राखी

 महिलाओं ने पेड़ों को राखी बांधी। साथ ही कटे पेड़ के पास नया पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया। कटे पेड़ की जान बचाने के लिए कॉलोनी वालों ने पेड़ों के जानकार से सलाह लेकर उसमें लेप भी लगवाए और घेराबंदी भी की। उनका कहना है कि किसी भी कीमत पर अब बाकी बचे दो पेड़ों को कटने नहीं दिया जाएगा। वहीं, लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग ने जांच कराने की बात कह रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील