गजब जोड़ी! 36 इंच के मुन्ना को मिली 34 इंच की ममता, शादी देखने बिन बुलाए पहुंचे हजारों मेहमान

सोशल मीडिया पर एक शादी की चर्चा जोरशोर से हो रही है। यह शादी बिहार के भागलपुर निवासी 36 इंच के मुन्ना भारती और 34 इंच की ममता के बीच हुई। इस शादी में पूरे शहर के लोग पहुंचे और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।  

नई दिल्ली। शादियों का सीजन चल रहा है। कई शादी समारोह में ऐसा कुछ हो जाता है, जिससे वह चर्चा का विषय बन जाती है। कुछ में अच्छा होता है, जिनकी तारीफ होती है, मिसाल दी जाती है, तो कई शादियों में दूल्हा-दुल्हन या किसी अन्य की तरफ से ऐसी हरकत कर दी जाती है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। 

बहरहाल, बिहार के भागलपुर में एक शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। यह शादी अपने आप वायरल हो गई। इसमें हजारों ऐसे मेहमान पहुंचे, जिन्हें निमंत्रण नहीं था, मगर वे पहुंचे। इनमें कई लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी लेना चाहते थे और इसके लिए स्टेज खचाखच भरा पड़ा था। 

Latest Videos

निमंत्रण नहीं मिलने के बावजूद हजारों मेहमान शामिल हुए 
दरअसल, यह अनोखी शादी बिहार के नवगछिया के अभिया बाजार की रहने वाली 24 साल की ममता और मसारु के रहने वाले 26 साल के मुन्ना भारती की थी। इस शादी में करीब-करीब पूरा शहर शामिल हुआ। इनमें वे लोग भी थे, निमंत्रण नहीं था, मगर वे अपनी इच्छा से शामिल हुए और इसका वर या वधू किसी पक्ष ने विरोध भी नहीं किया और न ही ऐतराज जताया। 

डीजे पर गाना बज रहा था रब ने बना दी जोड़ी...
मुन्ना भारती और ममता की शादी की चर्चा उनकी लंबाई की वजह से ज्यादा थी। मुन्ना की लंबाई 36 इंच है और उनकी दुल्हन ममता की लंबाई 34 इंच है। स्टेज पर यह जोड़ी देखते ही बन रही थी। शादी समारोह में डीजे पर गाना बज रहा था रब ने बना दी  जोड़ी और लोग इस गाने को इस जोड़ी के लिए बिलकुल सटीक मान रहे थे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

भयंकर गर्मी में दुल्हन से जयमाल स्टेज पर हुई एक गलती, दूल्हे ने भी गुस्से में तुरंत ले लिया बदला

'है मामला सनसनीखेज.. बाहर मत जाना', टीचर के इस टिप्स में है गर्मी से बचने का महामंत्र,

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts