खुद को पुलिस बता कर गाड़ियों से वसूली कर रहे थे तीन लोग, पकड़े गए तो हुआ ये बड़ा खुलासा

बिहार के कटिहार में खुद को पुलिस वाला बताकर अवैध वसूली कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कटिहार(Bihar).बिहार के कटिहार में खुद को पुलिस वाला बताकर अवैध वसूली कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नकली पुलिस वालों को असली पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर इसे पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के तीन सदस्य कई दिनों से सड़क से गुजरने वाली गाड़ियों को रोक कर चेकिंग के नाम पर वसूली करते थे।

मिली जानकारी के अनुसार एनएच 31 से सटे कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी चरखी गोदाम के पास टियागो कार ( BR-10- AG- 7697) लगाकर कुछ लोग खुद को पुलिस वाला बताते हुये अवैध रूप से वसूली करने का काम कर रहे थे। इसकी जानकारी जब स्थानीय थाने को हुई तो पुलिस ने इन जालसाजों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest Videos

वसूली के रुपए व चाकू हुआ बरामद
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, विक्रम कुमार और मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार कर लिया।  साथ ही टियागो गाड़ी, रंगदारी कर वसूले गए ढाई हजार रुपए, तीन मोबाइल और एक चाकू बरामद किया है। गौरव कुमार उर्फ गुड्डू यादव पर बरारी थाना में ही आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं, जबकि मोहम्मद साहिल कोढ़ा थाना क्षेत्र के कई मामलों में संगीन आरोपी हैं। आरोपी विक्रम पहली बार इन लोगों के साथ पुलिस बनकर सड़क में लूट की घटना को अंजाम दे रहा था। फिलहाल तीनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

इसे भी पढ़ें...

खास दुकान की मूढ़ी-चटनी ने डकैतों को पहुंचाया सलाखों के पीछे, कहानी ऐसी कि सुनकर हंसी नहीं रुकेगी

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts