खुद को पुलिस बता कर गाड़ियों से वसूली कर रहे थे तीन लोग, पकड़े गए तो हुआ ये बड़ा खुलासा

Published : Jan 07, 2023, 05:22 PM ISTUpdated : Jan 07, 2023, 05:29 PM IST
खुद को पुलिस बता कर गाड़ियों से वसूली कर रहे थे तीन लोग, पकड़े गए तो हुआ ये बड़ा खुलासा

सार

बिहार के कटिहार में खुद को पुलिस वाला बताकर अवैध वसूली कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कटिहार(Bihar). बिहार के कटिहार में खुद को पुलिस वाला बताकर अवैध वसूली कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नकली पुलिस वालों को असली पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर इसे पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के तीन सदस्य कई दिनों से सड़क से गुजरने वाली गाड़ियों को रोक कर चेकिंग के नाम पर वसूली करते थे।

मिली जानकारी के अनुसार एनएच 31 से सटे कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी चरखी गोदाम के पास टियागो कार ( BR-10- AG- 7697) लगाकर कुछ लोग खुद को पुलिस वाला बताते हुये अवैध रूप से वसूली करने का काम कर रहे थे। इसकी जानकारी जब स्थानीय थाने को हुई तो पुलिस ने इन जालसाजों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है।

वसूली के रुपए व चाकू हुआ बरामद
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, विक्रम कुमार और मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार कर लिया।  साथ ही टियागो गाड़ी, रंगदारी कर वसूले गए ढाई हजार रुपए, तीन मोबाइल और एक चाकू बरामद किया है। गौरव कुमार उर्फ गुड्डू यादव पर बरारी थाना में ही आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं, जबकि मोहम्मद साहिल कोढ़ा थाना क्षेत्र के कई मामलों में संगीन आरोपी हैं। आरोपी विक्रम पहली बार इन लोगों के साथ पुलिस बनकर सड़क में लूट की घटना को अंजाम दे रहा था। फिलहाल तीनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

इसे भी पढ़ें...

खास दुकान की मूढ़ी-चटनी ने डकैतों को पहुंचाया सलाखों के पीछे, कहानी ऐसी कि सुनकर हंसी नहीं रुकेगी

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार में लेडी पावर: तैयार महिलाओं की 'ड्राइविंग फोर्स', सरकार की शानदार स्कीम
बिहार वालों की लग गई लॉटरी, बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस को मिली मंजूरी