सार
बिहार में स्पेशल दुकान की मूढ़ी चटनी ने डकैतों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
कटिहार(Bihar). बिहार में स्पेशल दुकान की मूढ़ी चटनी ने डकैतों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। सुनने में ये बात थोड़ा अजीब जरूर लगेगी लेकिन है 100 फीसद सच। दरअसल कुछ डकैत कटिहार की स्पेशल मूढ़ी-चटनी की दुकान पर गए और वहां से लेकर स्वादिष्ट मूढ़ी खाई। उसके बाद उन्होंने एक घर में डाका डाला। लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि यही शौक उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा देगा। पुलिस ने इसी मूढ़ी-चटनी को सुराग बनाया और डकैतों को पकड़ लिया।
मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के केहुनियां पंचायत अंतर्गत दिघापार संथाली टोला का है। यहां 30 नवंबर की रात अपराधियों ने गृहस्वामी को हथियार का भय दिखाकर और लोहे के रॉड से मारपीट कर डकैती डाली। पीड़ित टिक्कू सोरेन ने प्राणपुर थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि उस रात लगभग एक बजे 8-10 अपराधी अचानक घर में घुसे और जख्मी करते हुए डेढ़ तोले की सोने की चेन, तीन तोले की चांदी की पायल एवं गले का हार, तीस हजार रुपये नगद लेकर डकैत चले गए। घटना की शिकायत मिलने पर प्राणपुर थाना अध्यक्ष ने जांच-पड़ताल की। घटनास्थल की जांच में सामने आया कि वहां मीठी चटनी गिरी है। मूढ़ी-चटनी दिखी तो सभी का ध्यान उस स्पेशल मूढ़ी-चटनी वाली दुकान पर चला गया। उसके बाद पुलिस टीम इस पर काम करने लगी।
दुकान के पास बन्द हुए थे एक साथ 7 मोबाइल फोनपुलिस ने दुकान और दुकानदार पर नजर रखना शुरू किया। आसपास उस रात एक्टिव हुए मोबाइल का पता लगाया गया। इस दौरान जांच में सामने आया कि सात मोबाइल इसी दुकान के पास आकर ऑफ हुए थे। उन ऑफ हुए मोबाइल के ऑन होने की लोकेशन निकाली गई और फिर उसका पीछा किया गया। तब सामने आई कहानी। आठ डकैत यहां आए और मोबाइल ऑफ कर दिया ताकि घटनास्थल पर उनके मोबाइल की ट्रैकिंग नहीं हो सके।
खाने के बाद साथ ले गए मूढ़ी चटनी
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बंगाल के सटे इलाके में मूढ़ी की अच्छी मांग रहती है। कटिहार के एक दुकान की स्पेशल मूढ़ी-चटनी खूब प्रसिद्ध है। घटना स्थल पर मूढ़ी चटनी देखने के बाद इस केस को एक दिशा मिली। मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने के बाद अपराधी पकड़ में आए। पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि उस दुकान पर मूढ़ी- चटनी खाने के बाद कुछ ने बाद में खाने के लिए साथ रख लिया था। उसी में से मौके पर कुछ गिरी थी जिसने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
इसे भी पढ़ें...
खुद को पुलिस बता कर गाड़ियों से वसूली कर रहे थे तीन लोग, पकड़े गए तो हुआ ये बड़ा खुलासा