
बेतिया। जिले के बैरिया थाना की बगही रतनपुर पंचायत के एक गांव में एक महिला से गैंगरेप किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। बताया जा रहा है कि गैंगरेप का वीडियो भी बनाया गया। जिसे वायरल करने की धमकी पीड़िता को दी गई है। मामले में महिला ने अपने ही गांव के पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए बैरिया थाना में एक आवेदन दी है। जिसकी पुष्टि करते हुए बैरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पांचों आरोपियों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म
पीड़िता ने थाना को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि वह एक मार्च को अपने ही गांव के अखिलेश पासवान के यहां बकाया पांच सौ रुपया मांगने गई थी। अखिलेश पासवान ने उसे एक घंटे बाद आने को कहा। जब एक घंटे बाद वह दोबारा रुपया मांगने के लिए गई तो उसे खींचकर घर के अंदर ले गया। जहां पहले से ही प्रभु पासवान, गाफी मियां सहित दो अन्य लोग थे। पांचों ने उसे घर में पकड़कर उसके सारे कपड़े फाड़ डाले और बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
रेप के बाद रुमाल रख महिला को किया बेहोश
महिला की शिकायत के अनुसार प्रभु पासवान ने उसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद सभी ने उसके शरीर पर के जेवर उतार लिया और धमकी दिया कि इसका जिक्र कही भी किया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। इसके बाद पीड़िता के मुंह पर एक रुमाल रख दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो वहां कोई नहीं था और घर बंद पड़ा हुआ था। दरवाजा खटखटाने पर आए आस पड़ोस के लोगों ने दरवाजा खोला तो वह बाहर निकली। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।