पहले गोली मारकर की प्रेमिका की हत्या, फिर पंखे से लटक कर प्रेमी ने भी दे दी जान

शनिवार की सुबह तीयर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक युवती का अर्धनग्न शव बरामद किया गया था। युवती की हत्या सिर में गोली मारकर की गई थी। पूरे दिन चली जांच में पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है। हत्या की ये वारदात प्रेम प्रसंग में हुई। 
 

भोजपुर। शनिवार की सुबह तीयर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक युवती का अर्धनग्न शव बरामद किया गया था। युवती की हत्या सिर में गोली मारकर की गई थी। पूरे दिन चली जांच में पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है। हत्या की ये वारदात प्रेम प्रसंग में हुई। युवती की हत्या के बाद उसके प्रेमी ने भी पंखे से लटकर कर अपनी जान दे दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती के परिजनों ने लाश की शिनाख्त कर उसके कथित प्रेमी पर शक जाहिर किया। इसके बाद पुलिस प्रेमी के घर गई। जहां प्रेमी ने कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। 

तीयर थाना क्षेत्र के सिकरिया का मामला
मामला तीयर थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव की है। रेलवे टैक के पास मिला युवती का शव सिकरिया के कमलेश चौबे की 18 वर्षीय पुत्री रतन कुमारी की थी। रतन का कमरियाव गांव के रिटायर फौजी रामजनम सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के साथ प्रेम संबंध था। युवती का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने मुकेश पर शक जाहिर किया था। जिसके बाद रामजनम सिंह के घर पहुंची पुलिस ने कमरे से मुकेश के शव को बरामद किया। बता दें कि मुकेश कमरियाब पंयात के मुखिया का भतीजा था। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने मुकेश के मोबाइल का सर्विलांस चेक किया तो ये शनिवार को उसका लोकेशन उसी रेलवे ट्रैक के पास का मिला जहां युवती का शव बरामद हुआ था। 

Latest Videos

प्रेमी के पिता के पास थी लाइसेंसी पिस्तौल
तीयर थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जांच में इस बात का पता चला है कि युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। मृत युवती के भाई ने बताया कि इस मामले में मुकेश से विवाद भी हुआ था। बता दें कि मुकेश के पिता के पास लाइसेंसी पिस्तौल था। आशंका जताई जा रही है  कि उसी पिस्तौल से मुकेश ने रतन की हत्या की। हालांकि पुलिस अभी पिस्तौल बरामद नहीं कर सकी है। युवक-युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। प्रेम संबंध में पहले हत्या फिर आत्महत्या की थ्योरी पर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि इसके इतर भी पुलिस अन्य बिंदूओं पर जांच कर रही है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य