रंगीला के गाने के रीमिक्स वर्जन पर इस एक्टर संग नाचती दिखी श्वेता तिवारी की बेटी, लोग बोले- कर दी ऐसी-तेसी

Published : Apr 18, 2022, 03:29 PM IST
रंगीला के गाने के रीमिक्स वर्जन पर इस एक्टर संग नाचती दिखी श्वेता तिवारी की बेटी, लोग बोले- कर दी ऐसी-तेसी

सार

1995 में आई आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला के एक गाने का रीमिक्स वर्जन 22 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। इसमें पलक तिवारी और आदित्य शील थिरकते नजर आएंगे।

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में पुरानी फिल्मों के हिट गानों को रीमिक्स बनाने का चलन काफी समय से ट्रेंड में है। अक्सर म्यूजिक डायरेक्टर या फिर कोरियोग्राफर रीमिक्स गानों को तैयारी पर उन्हें रिलीज करते है। इसी बीच 1995 में आई आमिर खान (Aamir Khan) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) की फिल्म रंगीला (Rangeela) के एक गाने का रीमिक्स वर्जन 22 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। ये गाना है बोलो बोलो मागंता है क्या.. है। इस गाने को डायरेक्ट और कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने किया है। टिप्स द्वारा तैयार इस नए वर्जन में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) और आदित्य शील (Aditya Seal) नजर आ रहे हैं। वैसे तो इस गाने के ओरिजनल सिंगर एआर रहमान और श्वेता शेट्टी है, लेकिन रीमिक्स वर्जन को आदित्य नारायण और दीक्षा टूर ने गाया है। रीमिक्स गाने की एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, रंगीला के इस गाने की रीमिक्स को यूजर्स ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया। 


कचरा कर दिया गाने का
रंगीला के गाने का रीमिक्स वर्जन देखकर एक शख्स ने लिखा- कचरा कर दिया ने बाबा। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- पूरे गाने की ऐसी-तेसी करके रख दी। एक ने लिखा- ओरिजन ही बेस्ट है, प्लीज रीमिक्स करना बंद कर दें। एक बोला- ओल्ड इज गोल्ड तो दूसरे ने कहा- इसी कारण बॉलीवुड नीचे की और जा रहा है। आपको बता दें कि रीमिक्स वर्जन में पकल तिवारी गोल्डन कलर छोटी ड्रेस पहन कर थिरकती नजर आ रही है। उनके साथ आदित्य शील डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे है। कभी दोनों स्टेड पर तो कभी स्कूल के ग्राउंड में यूनिफॉर्म पहन मस्ती करते दिख रहे हैं। इससे पहले भी पलक तिवारी एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी, जिसे कापी पसंद किया गया था। वहीं बात आदित्य की करें तो वे करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में निगेटिव करते नजर आए थे। 


1995 में आई थी फिल्म रंगीला
आपको बता दें कि रामगोपाल वर्मा ने आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर को लेकर 1995 में फिल्म रंगीला बनाई थी। यह फिल्म उर्मिला के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी। इस फिल्म उर्मिला ने खुद को जमकर एक्सपोज किया था। बॉक्सऑफिस पर फिल्म ने धमाका किया था और क्रिटिक्स से भी इसे खूब तरीफ मिली थी। फिल्म के साथ इसके गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे, जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है। एआर रहमान के संगीत से सजी इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने कैमियो किया था। 

 

ये भी पढ़ें
सनी देओल की एक्ट्रेस ने अच्छा भला करियर छोड़ इनसे की शादी, पर 9 साल में ही हो गया तलाक, अब है 2 बच्चों की मां

कम वजन और पिचके गाल में शाहरुख खान को पहनाना हुआ मुश्किल, इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने गिराई बिजली

जब कैंसर का पता चलने पर उजड़ गई संजय दत्त की दुनिया, छा गया था अंधेरा, इनके बारे में सोच घंटों रोए भी

एक हाथ में वाइन तो दूसरा हाथ पति के गले में डाले दिखी मिसेज कपूर बनी आलिया भट्ट, मस्ती में नजर आई नीतू सिंह

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई