6ठे दिन औंधे मुंह गिरी 'लाल सिंह चड्ढा', इतने दिन में तो 'KGF CHAPTER 2' इसके बजट से ज्यादा कमा लिए थे

Published : Aug 17, 2022, 02:07 PM ISTUpdated : Aug 17, 2022, 02:20 PM IST
 6ठे दिन औंधे मुंह गिरी 'लाल सिंह चड्ढा', इतने दिन में तो 'KGF CHAPTER 2' इसके बजट से ज्यादा कमा लिए थे

सार

'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन के कलेक्शन के बाद ही ट्रेड के गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होने जा रही है। मेकर्स को इस फिल्म के चलते तगड़ा घाटा उठाना पड़ सकता है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) पांच दिनों की छुट्टियां बीतते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। फिल्म ने छठे दिन यानी मंगलवार (16 अगस्त) को बमुश्किल 2.50 करोड़ रुपए कमाए, जो पांचवें दिन के मुकाबले लगभग 67 फीसदी की गिरावट है। खास बात यह है कि 6 दिन में भी 'लाल सिंह चड्ढा' यश स्टारर 'KGF Chapter 2' के पहले दिन के बराबर कमाई नहीं कर सकी है। आमिर खान की फिल्म ने 6 दिन में लगभग 48 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि 'KGF चैप्टर 2' ने पहले ही दिन तकरीबन 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

वीकेंड में 'लाल सिंह चड्ढा' के बजट को पार कर गई थी 'KGF 2'

'केजीएफ चैप्टर 2' की बात करें तो प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले वीकेंड में अपने बजट की लगभग दो गुनी और 'लाल सिंह चड्ढा' के बजट से ज्यादा कमाई कर ली थी। 24 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में लगभग 193.99 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण महज 100 करोड़ रुपए में हुआ था। वहीं, अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनीं 'लाल सिंह चड्ढा' पर मेकर्स ने 180 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

7वें दिन भी 50 करोड़ का आंकड़ा छूना मुश्किल

आमिर खान के साथ-साथ करीना कपूर, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' 6 दिन में लगभग 48 करोड़ रुपए पर खड़ी है और इसकी कमाई की रफ़्तार बेहद धीमी हो गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 7वें दिन के कलेक्शन को मिलाकर भी इसका 50 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू पाना मुश्किल है। जबकि आमिर की पिछली फ्लॉप फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' तक ने पहले दिन 'लाल सिंह चड्ढा' के अब तक के कुल कलेक्शन से ज्यादा की कमाई कर ली थी। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 52.25 करोड़ रुपए था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। 

ऐसा है 'लाल सिंह चड्ढा' का 6 दिन का कलेक्शन

दिनकलेक्शन (लगभग)
गुरुवार (11 अगस्त)11.7 करोड़ रुपए
शुक्रवार (12 अगस्त)7.26 करोड़ रुपए
शनिवार (13 अगस्त)9 करोड़ रुपए
रविवार (14 अगस्त)10 करोड़ रुपए
सोमवार (15 अगस्त)7.50 करोड़ रुपए
मंगलवार (16 अगस्त)2.50 करोड़ रुपए
कुल कलेक्शन47.96 करोड़ रुपए

और पढ़ें...

'तारक मेहता...' की संस्कारी 'दया भाभी' ने B-ग्रेड फिल्म से की थी शुरुआत, TV से पहले इन 8 फिल्मों में नज़र आईं

'लाल सिंह चड्ढा' में फ़ॉरेस्ट गंप' के इस सीन के मायने ही बदल दिए, जानिए फिल्म ने कैसे किया आतंकवाद का सपोर्ट?

करण मेहरा ने निशा रावल के जिस 'भाई' को बताया था उनका बॉयफ्रेंड, अब उसने खोल दी एक्टर की 'पोल'

'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस ने की खुद से शादी, फोटो शेयर कर लिखा- मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर