- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'लाल सिंह चड्ढा' में फ़ॉरेस्ट गंप' के इस सीन के मायने ही बदल दिए, जानिए फिल्म ने कैसे किया आतंकवाद का सपोर्ट?
'लाल सिंह चड्ढा' में फ़ॉरेस्ट गंप' के इस सीन के मायने ही बदल दिए, जानिए फिल्म ने कैसे किया आतंकवाद का सपोर्ट?
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, फिल्म में कारगिल युद्ध का एक सीन है, जिसमें लाल सिंह चड्ढा यानी आमिर खान एक घायल पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद पाशा को बचाते हैं। उसकी देखभाल करते हैं और उसका ह्रदय परिवर्तन करा देते हैं। आगे चलकर पाशा लाल सिंह चड्ढा का दोस्त बन जाता है और दोनों बिजनेस पार्टनर बनकर पैसा कमाते हैं।
इस सीन के जरिए आमिर खान ने यह दिखाने की कोशिश की है कि आतंकवादी भी तो एक इंसान ही है, जिसकी मदद कर उसका ह्रदय परिवर्तन किया जा सकता है। इस तरह का सीन फिल्म में डालने का मकसद सिर्फ इतना है कि भारत के साथ-साथ पाकिस्तान से भी कमाई की जा सके।
ऊपर हमने जिस सीन की बात की, वह 'फ़ॉरेस्ट गंप' के ही एक सीन की नक़ल है। लेकिन आमिर खान ने अपनी फिल्म में इसे एकदम पलट दिया।
दरअसल, हॉलीवुड फिल्म में फ़ॉरेस्ट गंप जिस इंसान को बचाता है, वह उसकी ही सेना का सीनियर ऑफिसर होता है। बाद में ये दोनों दोस्त बनते हैं और बिजनेस पार्टनर बनकर पैसा कमाने लगते हैं। फ़ॉरेस्ट गंप दुश्मन देश के सैनिक या आतंकवादी को नहीं बचाता है।
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रिप्ट अतुल कुलकर्णी ने लिखी है। कुलकर्णी ने एक बातचीत में बताया था कि उन्होंने 10 साल पहले फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ली थी और उस वक्त आमिर ने इसकी जमकर तारीफ की थी। कुलकर्णी के मुताबिक़, आमिर ने महज 30 सेकंड की स्क्रिप्ट सुनते ही फिल्म बनाने के लिए हामी भर दी थी।
आमिर फिल्म के लीड एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में मानव विज ने पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद पाशा का रोल किया है, जो बाद में 'लाल सिंह चड्ढा' का दोस्त बन जाता है।
फिल्म में करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शुरूआती पांच दिन में महज 44.60 करोड़ रुपए कमाए हैं।
और पढ़ें...
करण मेहरा ने निशा रावल के जिस 'भाई' को बताया था उनका बॉयफ्रेंड, अब उसने खोल दी एक्टर की 'पोल'
'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस ने की खुद से शादी, फोटो शेयर कर लिखा- मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं