बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद केरल की लोक गायिका नांजियाम्मा ने जीता आशा पारेख का दिल

बीते शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह से एक वीडियो वायरल है। इसमें बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीतने वालीं सिंगर नांजियम्मा, वेटरेन एक्ट्रेस आशा परेख को अपना अवॉर्ड विनिंग गाना गाकर सुना रही हैं।

Akash Khare | Published : Oct 1, 2022 3:32 PM IST / Updated: Oct 01 2022, 09:20 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार यानी 30 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का वितरण किया गया। इस मौके पर सभी की नजरें दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस आशा पारेख पर टिकी हुई थीं, जिन्होंने अपने चार्म से सभी का दिल जीत लिया। पर इसी इवेंट में एक और टैलेंटेड महिला भी मौजूद थीं जिनके स्टेज पर कदम रखते ही सभी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। ये थीं मलयालम सिंगर नांजियाम्मा जिन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड दिया। बता दें कि नांजियाम्मा केरल के अट्टापटी डिस्ट्रिक्ट की लोक गायिका हैं जिन्हें यह अवॉर्ड मलयालम फिल्म 'अय्यपनम कोशियम' में गाए उनके पॉपुलर गाने 'कलाकाथा' के लिए दिया गया।


इवेंट से वायरल हुआ यह वीडियो
इसी इवेंट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग, अनुराग ठाकुर ने शेयर किया था। वीडियो में नांजियाम्मा इस अवॉर्ड विनिंग गाने की कुछ पंक्तियां वेटरेन एक्ट्रेस आशा पारेख को गाकर सुना रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग ठाकुर ने लिखा था, 'बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर की विजेता श्रीमती नांजियाम्मा हैं, जो एक लोक गायिका हैं। वे केरल की बहुत ही छोटी ट्राईबल कम्युनिटी से आती हैं और उनका कोई प्रोफेशनल फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। यहां सुनिए उनकी खूबसूरत आवाज...'

60 साल बाद भी फिल्मों से जुड़ी हुई हूं
इसी इवेंट में आशा पारेख को हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। मेरे 80वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मुझे यह सम्मान मिला, मैं इसके लिए आभारी हूं। यह भारत सरकार की ओर से मुझे मिला सबसे अच्छा सम्मान है। मैं जूरी को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।' इस मौके पर भारतीय फिल्म जगत को बेहतरीन स्थान बताते हुए अभिनेत्री ने कहा कि वह 60 साल बाद भी फिल्मों से जुड़ी हुई हैं।

खबरें ये भी...

8 अक्टूबर से शुरू होगा अमिताभ बच्चन फिल्म फेस्टिवल, जानिए थिएटर्स में कैसे और कौन सी 11 फिल्में देख सकते हैं

टीवी के श्रीराम को एयरपोर्ट पर देखते ही पैरों पर गिरी यह महिला, वायरल हुआ वीडियो

यहां देखें ऋचा और अली की शादी की अनदेखी तस्वीरें, 'अम्बरसरिया' गाने पर डांस करता नजर आया कपल

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों