- Home
- Entertianment
- Bollywood
- यहां देखें ऋचा और अली की शादी की अनदेखी तस्वीरें, 'अम्बरसरिया' गाने पर डांस करता नजर आया कपल
यहां देखें ऋचा और अली की शादी की अनदेखी तस्वीरें, 'अम्बरसरिया' गाने पर डांस करता नजर आया कपल
एंटरटेनमेंट डेस्क. Richa Chadha Ali Fazal Wedding photos: बॉलीवुड के पॉवर कपल ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन इन दिनों दिल्ली में आयोजित हो रहे हैं। हाल ही में कपल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मेहंदी और कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें शेयर की थीं पर हम आपको कुछ और ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो आपने अभी तक नहीं देखी हैं। ये तस्वीरें दोनों की मेंहदी सेरेमनी की है। तस्वीरों में न सिर्फ अली और ऋचा खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं बल्कि कुछ तस्वीरों में वे अपने दोस्त और फैमिली मेंबर्स के साथ फोटो खिंचवाते भी दिख रहे हैं। इस मौके पर ऋचा और अली ने साथ डांस भी किया। यहां देखें तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह तस्वीर ऋचा और अली की मेंहदी सेरेमनी की है जिसमें दोनों ने स्टेज पर परफॉर्म किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने 'फुकरे' फिल्म के 'अम्बरसरिया..' गाने पर साथ परफॉर्म किया था। तस्वीर में दोनों बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं।
वहीं इस तस्वीर में दोनों की स्माइल देखकर फैंस का दिल खुश हो जाएगा। दोनों यहां मस्ती भरे अंदाज में एक रस्म अदा करते नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर में अली अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं। अली अपने पिता के बेहद करीब हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर भी करते हैं।
आपको बता दें कि ये तस्वीरें कमर्शियल पायलट हना मोहसिन खान ने शेयर की हैं जो या तो अली की रिश्तेदार हैं या फिर दोस्त हैं। अली उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं। तस्वीर में हना, बाएं से दूसरी और ऋचा के बगल में खड़ी नजर आ रही हैं।
बता दें कि ऋचा और अली 6 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। इस मौके पर दोनों के करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल होंगे। मुंबई जाने से पहले अली की दादी लखनऊ में भी फैमिली के लिए एक डिनर पार्टी होस्ट करेंगी।
खबरें ये भी...