
मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की शादी को 23 साल हो गए हैं। कपल ने 24 फरवरी, 1999 को सात फेरे लिए थे। शादी की सालगिरह पर अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में अजय देवगन ने पत्नी काजोल को शादी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- साल 1999 - प्यार तो होना ही था। साल 2022- प्यार तो हमेशा ही है। हैप्पी एनिवर्सरी काजोल। ये वीडियो काजोल और अजय देवगन के किसी पुराने इंटरव्यू का है।
वीडियो में पत्नी काजोल (Kajol) को लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) कहते हैं- मैं सरप्राइज हूं कि ये मेरे साथ अभी तक है। ये सुनकर काजोल खुश हो जाती हैं और मुस्कुराने लगती हैं। अजय देवगन की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- इंडस्ट्री का बेस्ट कपल। वहीं एक और शख्स ने कहा- ये है सच्चा प्यार। एक अन्य शख्स ने कमेंट किया- आप दोनों यूं ही हमेशा खुश रहें। मेरे फेवरेट कपल। बता दें कि काजोल और अजय देवगन के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी है, जिसका नाम न्यासा है, जबकि बेटे का नाम युग है।
पति और बच्चों के साथ जुहू में रहती हैं काजोल :
बता दें कि काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने बच्चों के साथ जुहू स्थित बंगले 'शिवशक्ति' में रहते हैं। जुहू में स्थित 'अनन्या' बिल्डिंग के 10वें फ्लोर पर काजोल ने कुछ महीनों पहले ही दो अपार्टमेंट्स नए खरीदे हैं। 'Squarefeat india की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों अपार्टमेंट की कुल कीमत करीब 11.95 करोड़ रुपए है। काजोल ने ये डील इसी साल जनवरी में हुई है। इन दोनों फ्लैट का कुल एरिया करीब 2000 स्क्वेयर फीट है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन (Ajay Devgn) के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। 25 फरवरी को उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हो रही है। इसके अलावा वो 'थैंक गॉड', 'सिंघम 3', 'RRR', मैदान, 'रनवे 24' और भोला जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, साल 2022 में अजय देवगन ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं। उनकी आने वाली वेब सीरीज का नाम रुद्रा है। वहीं काजोल की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'सलाम वेंकी' में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें :
Tiger 3 से RRR तक, रूस-यूक्रेन में शूट की गई ये फिल्में, सिल्वर स्क्रीन पर देखने मिलेगा खूबसूरत नजारा
कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा
आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे
ससुर Anil Ambani का हाथ थाम नई बहू ने रिसेप्शन में ली ग्रैंड एंट्री, लाल जोड़े में छा गई Tina Ambani
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।