खबर आई थी कि अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म गोरखा छोड़ दी है, लेकिन ऐसा नहीं है। सामने आ ही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मेकर्स ने इस खबर को गलत बताया है और कहा कि फिल्म पोस्टपोन की गई और अक्षय ही फिल्म में हीरो हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 में एक के बाद एक लगातार फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने बिग बजट अपकमिंग फिल्म गोरखा (Gorkha) छोड़ दी है। लेकिन सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ने फिल्म छोड़ी नहीं है बल्कि इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। हाल ही में फिल्म मेकर आनंद एल राय (Anand L Rai) ने इस बात को कन्फर्म किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म को कुछ तकनीकी और तथ्यात्मक मुद्दों के कारण फिल्म को स्थगित कर दिया गया है। आनंद ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया- ऐसी बहुत सी तकनीकी चीजें हैं, जिनका हमें फिल्म करने से पहले ध्यान रखना होगा। हमें फिल्म के तथ्यात्मक विवरण पर भी काम करने की जरूरत है। इसलिए, इसे उस समय की आवश्यकता के हिसाब से तैयार करना होगा, जिसके लिए टाइम लगेगा। बता दें कि ये फिल्म 1971 के युद्ध के मेजर जनरल इयान कार्डोजी की वीरता पर आधारित है।
अक्षय कुमार के साथ ही बनेगी गोरखा
आनंद एल राय ने इंटरव्यू में इस बात की भी पुष्टि की कि अगर गोरखा बनेगी तो अक्षय कुमार उसका हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा- अगर हम फिल्म कर रहे हैं तो अक्षय फिल्म का हिस्सा होंगे। यदि नहीं, तो हम कुछ और काम करेंगे। हाल ही में रिपोर्ट्स आई थी कि अक्षय ने कहानी की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए जाने के बाद फिल्म को छोड़ने का फैसला किया था। फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना था कि यूनिट के कुछ दिग्गज जो युद्ध के दौरान मेजर जनरल कार्डोजो से जुड़े थे, ने घटनाओं के अपने संस्करण पर प्रश्न चिह्न लगाए थे। अक्षय के मन में सशस्त्र बलों के लिए बहुत ज्यादा सम्मान है और वह ऐसी कहानी से जुड़ना नहीं चाहते हैं जिसमें संदेह हो, इसलिए वह फिल्म से पीछे हट गए थे।
- रिपोर्ट्स की मानें तो मेजर जनरल कार्डोजी ने 1971 के युद्ध के दौरान बारूदी सुरंग पर अपना पैर पड़ने के बाद खुखरी से उसे काट दिया था। बताया जा रहा है कि फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, इसके बाद ही शूटिंग शुरू हो पाएगी।
ये भी पढ़ें
BOX OFFICE पर बॉलीवुड के 5 साल, 2019 में कमाए 4300 Cr, 2022 नहीं रहा फिसड्डी, चौंका देगा आंकड़ा
गलत फैसला और दीपिका पादुकोण के हाथ से चली गई 7 हिट फिल्में, 2 तो सलमान खान के कारण खुद छोड़ी
शाहरुख खान की Pathaan में अब नहीं दिखेंगे ये 8 सीन, दीपिका पादुकोण के विवादित गाने पर भी लगे कट