अक्षय कुमार की गिनती इस वक्त बॉलीवुड के सबसे बिजी स्टार में की जा रही है। इसी बीच खबर है कि अक्षय अपनी फिल्म राम सेतु के लिए एक खतरनाक अंडर वाटर सीक्वेंस शूट करने वाले है।
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की गिनती इस वक्त बॉलीवुड के सबसे बिजी स्टार में की जा रही है। उनके पास बैक-टू-बैक एक से बढ़कर एक फिल्में हैं। इसी बीच खबर है कि वे अपनी फिल्म राम सेतु (Ram Setu) के लिए एक खतरनाक अंडर वाटर सीक्वेंस शूट करने वाले है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीन की शूटिंग इसी महीने के आखिरी में होगी। आपको बता दें कि अक्षय उन स्टार्स में से एक है जो दर्शकों को सरप्राइज देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे डायरेक्टर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए कुछ खतरनाक अंडरवाटर सीन की शूटिंग करेंगे। खबर है कि इस सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने इंटरनेशनल क्रू को हायर किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) सहित स्टार्स ने नवंबर में ऊटी शेड्यूल को पूरा किया, जिसके बाद उन्हें पानी के नीचे के सीन्स और समुद्र के शॉट्स की शूटिंग के लिए श्रीलंका जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये संभव नहीं हो पाया।
यहां शूट किए जाएंगी सीन्स
इसी बीच खबर है कि कुछ सर्च और ऑन-लोकेशन रेकी करने के बाद टीम ने दमन और दीव में इन सीन्स को शूट करने करने का फैसला है। इन सीन्स को शर्तों और पूरी सावधानी के साथ शूट किया जाएगा। वहीं, फिल्म के कुछ और शॉट्स भी बाकी हैं और मेकर्स ने इसे मुंबई में पूरा करने का फैसला लिया है। सूत्र का कहना है कि राम सेतु की टीम के पास आखिरी शेड्यूल बचा है, लेकिन वे जनवरी के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। राम सेतु की शूटिंग में करीब एक महीने का समय बचा है जिसे मेकर्स ने मुंबई में खत्म करने का फैसला किया है। प्रोडक्शन टीम फिलहाल पूरा शेड्यूल सेट कर रही है और ये इंडोर और आउटडोर शूट होगा। टीम को उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक शूटिंग शुरू हो जाएगी।
अक्षय कुमार की पृथ्वीराज हुई पोस्टपोन
कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों को भी बंद करने के आदेश दिए जा रहे हैं। और इसी वजह से कई फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी है। अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज (Prithivraj) भी तय समय पर रिलीज नहीं होगी। फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) लीड रोल में है। यशराज के बैनल तले बनी ये फिल्म इसी महीने की 21 तारीख को रिलीज होने वाली थी। फिल्म के डायरेक्ट चंद्र प्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज अभी घोषित नहीं की है।
नहीं लेना चाहते रिस्क
एक सूत्र ने खुलासा करते हुए बताया- जब आपके पास एक निश्चित ब्लॉकबस्टर फिल्म है जो देशभर के दर्शकों को पसंद आएगी, तो फिर इसके साथ रिस्क नहीं लिया जा सकता। पृथ्वीराज लोगों को सिनेमाघरों में वापस लाने में मदद करेगी और इसे ऐसे समय में रिलीज नहीं किया जा सकता है, जब ये इस उद्देश्य को पूरा नहीं सकती। बिजनेस के लिहाज से भी ऐसी फिल्म से समझौता करने का कोई मतलब नहीं है, जो बॉक्सऑफिस पर कमाई करें। ओमीक्रोन और COVID-19 की स्थिति को देखते हुए फिलहाल तय नहीं है कि ये कब रिलीज होगी। फिल्म के बारे में अक्षय ने कहा था- पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सार यही है कि उनकी जिन्दगी में डर शब्द था ही नहीं। यह फिल्म उनकी वीरता और जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है। अक्षय के मुताबिक, वो सबसे बहादुर योद्धाओं और सत्यनिष्ठ राजाओं में से एक हैं, जिसे हमारे देश ने देखा है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, सोनू सदू, मानुषी छिल्लर ने भी कामय किया है।
- आपको बता दें कि अक्षय कुमार इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार है। उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2 में नजर आने वाले है।
ये भी पढ़ें
Soha Ali Khan ने सबके सामने खोल दी मां और भाई की सीक्रेट पोल, भाभी Kareena Kapoor के लिए कहीं ये बात
Amrapali Dubey Birthday: ऐसा मिला था इस भोजपुरी हीरोइन को पहला ब्रेक, रियल लाइफ में है बेहद बोल्ड
Fatima Sana Shaikh Birthday: 'दंगल गर्ल' को शादी पर नहीं है विश्वास, Aamir Khan से जुड़ा नाम