Gangubai Kathiwadi Collection: चौथे दिन आधी हुई Alia Bhatt की फिल्म की कमाई, महज इतने करोड़ रहा कलेक्शन

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को रिलीज हुई। फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन चौथे दिन इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। रविवार की तुलना में फिल्म का कलेक्शन गिरकर करीब आधा रह गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 9:30 AM IST / Updated: Mar 01 2022, 03:01 PM IST

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को रिलीज हुई। फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन चौथे दिन इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने सोमवार को 8.19 करोड़ रुपए ही कमाए। इस तरह कुल 4 दिनों में भी फिल्म का आंकड़ा 50 करोड़ तक नहीं पहुंच पाया है। हालांकि, मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर छुट्टी होने की वजह से फिल्म की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है। 

बता दें कि अलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ने पहले दिन डबल डिजिट के साथ ओपनिंग करते हुए 10.50 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 13.32 करोड़ रुपए हो गई थी, तीसरे दिन फिल्म ने बंपर कमाई करते हुए 15.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और इसने महज 8.19 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया। इस तरह चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 47 करोड़ रुपए तक ही पहुंची है। 

Latest Videos

160 करोड़ के बजट में बनी है Gangubai Kathiawadi : 
बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी का बजट करीब 160 करोड़ रुपए है, लेकिन फिल्म रिलीज के 4 दिन बाद महज 47 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। हालांकि, आल‍िया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म को क्रिट‍िक्स और पब्लिक दोनों की तारीफें मिल रही हैं। बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट के साथ-साथ अजय देवगन भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वैसे, कोरोना महामारी के दौर की यह तीसरी हाइएस्ट ओपनिंग हिंदी फिल्म है। इससे पहले अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़ और रणवीर सिंह की 83 ने 12.64 करोड़ की कमाई की थी। 

60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थी गंगूबाई : 
बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई (Gangubai) के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज 500 रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए। कहा जाता है कि गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में कई कोठे भी चलाती थीं। कहा जाता है कि किसी भी लड़की की मर्जी के बिना गंगूबाई उसे अपने कोठे पर नहीं रखती थीं। उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने और सशक्त करने में किया था।

ये भी पढ़ें :
Mahashivratri 2022: भोजपुरी स्टार निरहुआ-आम्रपाली दुबे का ये शिव भजन है हिट, इन गानों को किया गया पसंद

Mahashivratri 2022: एक कमी के बावजूद भी मिला Mohit Raina को TV के महादेव बनने का मौका, फिर इसलिए छोड़ा शो

Mahashivratri 2022: Kareena Kapoor की ननद ने घर में की पूजा, पति ने बजाया शंख, बेटी ने किया अभिषेक

Shivratri 2022: महादेव बन घर घर पॉपुलर हो गए ये 8 एक्टर्स, नाम से ज्यादा आज भी किरदार से पहचानते हैं लोग

पर्पल साड़ी, कानों में झुमके और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लगीं Rubina Dilaik, फोटो देख लोगों ने कही ये बात

लाल जोड़ा पहन बेटे की शादी में छाई Tina Ambani, नाची जमकर, देखने लायक था नई बहू का चेहरा, Unseen Photos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया