
मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कोविड के बाद ये पहली मेगा बजट फिल्म है, जो थिएटर्स में रिलीज हुई। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म कमाई के मामले में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं, आलिया की अदाकारी के तो सभी कायल हो गए हैं। गंगुबाई के किरदार में उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। आपको बता दें कि आलिया की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.05 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने करीब 14 करोड़ का रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं विवार को फिल्म ने करीब 15 करोड़ रुपए की कमाई की। ओवरऑल बात करें ते फिल्म ने तीन दिन में करीब 38.32 करोड़ की कमाई कर ली है। कहा जा रहा है कि महाशिवरात्रि की छुट्टी के दिन फिल्म और ज्यादा कमाई कर सकती है। साथ ही ये भी देखा जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं।
हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर पर आधारित
संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। उन्होंने देखते ही देखते अपना दबदबा बना लिया था। हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले गंगूबाई के परिवारवालों ने इस पर रोक लगाने की मांग की थी। उनका कहना था कि उनके मां के बारे जो भी फिल्म में दिखाया गया वो गलत है। मेकर्स ने उन्हें फिल्म में वैश्या बताया जबकि वो एक सोशल वर्कर थी।
आपको बता दें कि आलिया भट्ट की फिल्म कोविड टाइम में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी है, जिसने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह की फिल्म 83 है, जिसने 12.64 करोड़ रुपए कमाए थए। वहीं तीसरे नंबर पर गंगूबाई काठियावाड़ी है, जिसने 10.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
- बात आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की करें तो वो रणबीर कपूर के साथ जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे एसएस राजामौली की आरआरआर और करन जौहर की तख्त और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रही हैं।
Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया
इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।