Goodbye के मेकर्स का माइंड गेम, अमिताभ बच्चन के 80वें बर्थडे पर इतने में बेचे जाएंगे फिल्म के टिकिट

Published : Oct 10, 2022, 07:20 AM ISTUpdated : Oct 10, 2022, 07:36 AM IST
Goodbye के मेकर्स का माइंड गेम, अमिताभ बच्चन के 80वें बर्थडे पर इतने में बेचे जाएंगे फिल्म के टिकिट

सार

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन 80 साल के हो जाएंगे। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म गुडबाय के मेकर्स ने इस दिन को खास बनाने के लिए माइंड गेम खेला है और फिल्म की टिकिट की कीमत को लेकर खास प्लानिंग की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को 80 साल के होने जा रहे है। फैन्स के साथ सेलेब्स ने उन्हें अभी से जन्मदिन की बधाई देनी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं उनके 80वें जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए खास प्लानिंग भी की गई है। हाल ही में उनकी फिल्म गुडबाय (Goodbye) रिलीज हुई है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर एक प्लान बनाया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन फिल्म में लीड एक्टर है और मंगलवार को 80 साल के हा जाएंगे। इसलिए मेकर्स को लगा कि फिल्म की टिकिट बेचने का अच्छा मौका है। कहा जा रहा है कि इस दिन गुडबाय के टिकट 80 रुपए में बेचे जाएंगे। मेकर्स ने मल्टीप्लेक्स चैन से बात की और उन्हें ये आइडिया पसंद भी आया है। बता दें कि 11 तारीख की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।


गुडबाय के मेकर्स ने इसलिए लिया फैसला
फिल्म गुडबाय से जुड़े सूत्र ने आगे बताया कि 11 अक्टूबर को बहुत हंगामा होने वाला है आखिरकार महानायक 80 साल के हो रहे हैं। निर्माताओं ने इस मौके को भुनाने के लिए खास योजना बनाई है और उन्हें विश्वास है कि इस ऑफर को जानने के बाद बड़ी संख्या में लोग आगे आएंगे। वे उम्मीद कर रहे हैं कि सस्ते टिकट की कीमतों का फायदा उठाने के लिए कई दर्शक सिनेमा हॉल आएंगे। सूत्र के अनुसार अभी तक पीवीआर सिनेमा, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, मुक्ता आदि से इसके लिए बात हो चकी है। वहीं, अन्य मल्टीप्लेक्स चैन, स्टैंडअलोन सिनेमा और सिंगल-स्क्रीन से भी 11 अक्टूबर को 80 रुपए में फिल्म की टिकिट बेचने की उम्मीद की जा रही है। 


'बच्चन बैक टू द बिगिनिंग' फिल्म फेस्टिवल 
रिपोर्ट्स की मानें तो इस बीच पीवीआर सिनेमाज में बच्चन बैक टू द बिगिनिंग नाम का फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। इसका आयोजन फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा 8 से 11 अक्टूबर तक 17 शहरों में किया जा रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल के तहत अमिताभ बच्चन की डॉन, काला पत्थर, कालिया, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी जैसी क्लासिक फिल्में दिखाई जा रही हैं। बता दें कि 8, 9 और 10 अक्टूबर के लिए टिकिट के दाम 150 रुपए रखे गए है, वहीं 11 तारीख को टिकिट की कीमत 80 रुपए होगी।
 

ये भी पढ़ें

कौन है साए की तरह रेखा संग रहने वाली ये औरत, इसका लुक मिलता है अमिताभ बच्चन से, लगे थे गंभीर आरोप

Amitabh Bachchan के फेमस और धमाकेदार 80 डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया BIG B, दुनिया पर जमाई धाक

VIJAY.. आखिर क्यों रखा गया 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का ये नाम, जानें क्या था हिट का फंडा

उस हादसे ने खत्म कर दिया था Aashiqui गर्ल का सबकुछ, जिंदा रहने करवाई सर्जरी, अब भी पहचानना मुश्किल

आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में  BOX OFFICE पर  ये 14 फिल्में ढेर

आधी रात रेखा को इस हालत में अपने दरवाजे पर देख उड़े थे हेमा मालिनी के होश, घबराते हुए पूछा था ये सवाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

शादी का झांसा, 10 साल तक शोषण! कौन है वो ‘धुरंधर’ एक्टर, जिसे पुलिस ने किया अरेस्ट
Border 2 VS Gadar 2: 'ग़दर 2' से 3 गुना लागत में बनी 'बॉर्डर 2', बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी?