
एंटरटेनमेंट डेस्क, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan will be guest of honor । यह फिल्म फेस्टीव का सीज़न चल रहा है । बॉलीवुड सेलेब्रिटी दुनिया भर में विभिन्न फिल्म समारोहों में शिरकत कर रहे हैं। जेद्दा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल ( Red Sea Film Festival in Jeddah) में बी-टाउन सेलेब्स के शामिल होने के बाद, अब 28 वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ( Kolkata International Film Festival ) में भी टॉप स्टार पार्टीसिपेट करेंगे। KIFF का 28वां संस्करण 15 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर, 2022 तक चलेगा । इन 8 दिनों में, दुनिया भर की कई फिल्मों और ड्राक्युमेंटी की स्क्रीनिंग की जाएगी ।
अमिताभ बच्चन, शाहरुख होंगे गेस्ट ऑफ ऑनर
अमिताभ बच्चन और पत्नी जया बच्चन ( Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan) इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। वहीं KIFF में बिग बी और शाहरुख खान गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे । इस फिल्म फेस्टीवल में 57 देशों की कुल 1078 फिल्मों ने एप्लाई किया था , इनमें से 42 देशों की सिर्फ 183 फिल्मों को फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है । फेस्टीवल में 10 स्थानों पर लगभग 215 शो रखे गए हैं।
रानी मुखर्जी महेश भट्ट सहित ये सेलेब्रिटी भी होंगे स्पेशल गेस्ट
बिग बी और शाहरुख उद्घाटन KIFF के 28 वें संस्करण के मुख्य अतिथि होंगे, वहीं इसमें जया बच्चन, रानी मुखर्जी, कुमार शानू, महेश भट्ट और शत्रुघ्न सिंहा ( Jaya Bachchan, Rani Mukerji, Kumar Sanu, Mahesh Bhatt, Shatrguhan Singha ) भी स्पेशल गेस्ट होंगे ।
KIFF के बारे में
कोलकाता फिल्म महोत्सव का 28 वां संस्करण फेस्टीवल के पिछले संस्करण के लगभग 8 महीने बाद आयोजित किाय जा रहा है। ये आयोजन इस साल की शुरुआत में हुआ था। वहीं कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए सख्त प्रतिबंधों की वजह से साल 2020 और 2021 में इसे ऑन-ग्राउंड आयोजित नहीं किया गया था।
ये भी पढ़ें-
5 PHOTOS में देखें आखिर बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को देखकर क्यों हो रहा लोगों को कन्फ्यूजन
विजय-अजित-चिंरजीवी की होगी BOX OFFICE पर जबरदस्त भिंड़त, एक साथ रिलीज हो रही तीनों की
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस एक्ट्रेस से की बेइंतहा मोहब्बत, पूनम से शादी के बाद भी नहीं छोड़ा था पहली वाली का पीछा
पवन कल्याण के क्रेजी फैंस ने इस वजह से सुसाइड करने की दी धमकी, देखें डिटेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।