शाहरुख का बेटा जब तक जेल से नहीं छूट जाता, तब तक मन्नत में नहीं मनेगा कोई त्योहार; घर में नहीं बनेगी मिठाई

ड्रग्स पार्टी केस (Drugs Party Case) में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है। बेटे आर्यन (Aryan Khan) के जेल में होने से शाहरुख और गौरी (Gauri Khan) दोनों बेहद चिंता में हैं। यहां तक कि उन्होंने किसी भी तरह का त्योहार नहीं मनाने का फैसला किया है।

मुंबई। ड्रग्स पार्टी केस (Drugs Party Case) में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है। बेटे आर्यन (Aryan Khan) के जेल में होने से शाहरुख और गौरी (Gauri Khan) दोनों बेहद चिंता में हैं। यहां तक कि उन्होंने किसी भी तरह का त्योहार नहीं मनाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब तक आर्यन जेल से छूटकर घर नहीं आ जाते, तब तक 'मन्नत' में कोई भी त्योहार सेलिब्रेट नहीं किया जाएगा। 

 

इतना ही नहीं, शाहरुख की पत्नी गौरी ने 'मन्नत' में अपने स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि आर्यन जब तक घर लौटकर नहीं आ जाते, तब तक घर में कोई मिठाई नहीं बनेगी। दरअसल, गौरी ने अपने स्टाफ को ऐसा इसलिए कहा क्योंकि लंच के समय उनका स्टाफ किचन में खीर बना रहा था। ये देखकर गौरी ने उन्हें फौरन रोक दिया और कहा कि आर्यन के रिहा होने तक घर में किसी भी तरह के मीठे पकवान नहीं बनेंगे। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि गौरी ने नवरात्रि के दौरान बेटे की रिहाई के लिए प्रार्थना की थी। इस दौरान उन्होंने 7 अक्टूबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से ही मीठा खाना छोड़ दिया है। 

20 अक्टूबर को आएगा आर्यन की जमानत पर फैसला : 
बता दें कि आर्यन खान की जमानत पर फैसला 20 अक्टूबर को आना है। सेशंस कोर्ट ने 15 अक्टूबर की सुनवाई में फैसला सुरक्षित रख लिया था। आर्यन खान 8 अक्टूबर से जेल में बंद हैं। शाहरुख खान ने बेटे आर्यन के लिए 4500 रुपए का मनीऑर्डर भी भिजवाया था। इससे आर्यन कैंटीन से लेकर खाना खा सकते हैं। जेल के नियमों के मुताबिक, किसी भी कैदी को एक महीने में 4500 रुपए का मनीऑर्डर ही बाहर से मंगवाने की अनुमति होती है। 

क्या है मामला : 
बता दें कि NCB ने 2 अक्टूबर को आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को कार्डेलिया क्रूज से ड्रग्स पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया था। बाद में सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें एनसीबी की रिमांड में भेज दिया गया। 7 अक्टूबर को कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाद में NCB ने आर्यन समेत 6 मेल आरोपियों को आर्थर रोड़ जेल जबकि 2 फीमेल आरोपियों को भायखला जेल भेज दिया। आर्थर रोड जेल में आर्यन खान को उनका कैदी नंबर भी अलॉट हो गया है। आर्यन खान कैदी नंबर 956 है और उन्हें क्वारंटीन के बाद नॉर्मल बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। जब तक आर्यन जेल में रहेंगे उन्हें कैदी नंबर 956 के नाम से ही बुलाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें-

बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस, आम्रपाली से मोनालिसा तक क्या पहचान में आईं ये 9 हीरोइनें

ऐश्वर्या राय का ननदोई है ये एक्टर, सात समंदर पार गुपचुप शादी कर ऐसे बन गया बच्चन खानदान का दामाद 

जब शाहरुख की एक हरकत से भड़के सनी देओल ने फाड़ डाली थी पैंट, 16 साल तक नहीं की किंग खान से बात

घर के कपड़े, बिना मेकअप और  इस हाल में यहां घूमती नजर आई करीना कपूर तो बेटे संग दिखे सैफ अली खान

पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

Bigg Boss 15: क्या आप जानते हैं सलमान के घर में उधम मचाने वाले ये कंटेस्टेंट्स कितने पढ़े-लिखे हैं

धर्मेंद्र ने सबके सामने रखा पत्नी के कंधे पर सिर तो शरमा गई हेमा मालिनी, फैमिली संग मनाया बर्थडे

क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन से सलमान-शाहरुख तक, इन सेलेब्स के पास है अपने करोड़ों के प्राइवेट जेट

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?