Sara Ali Khan ने Akshay Kumar को दिया नया नाम, इस एक्टर से है खास कनेक्शन

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) इसी महीने 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद धनुष (Dhanush) ने भी काम किया है। फिल्म में सारा अली खान खुद से कई साल छोटे अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती भी नजर आएंगी। 

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) इसी महीने 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद धनुष (Dhanush) ने भी काम किया है। फिल्म में सारा अली खान खुद से कई साल छोटे अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती भी नजर आएंगी। हाल ही में सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार को लेकर बात की। इसके साथ ही सारा ने अक्षय कुमार को एक नया नाम भी दिया है, जिसका कनेक्शन एक सुपरस्टार से है। 

इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म की स्टारकास्ट, डायरेक्टर और कहानी को लेकर बात भी बात की। इसी दौरान सारा ने कहा-अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष सर के साथ मैंने पहली बार काम किया है। अक्षय सर के अंदर इतनी एनर्जी और स्पार्क है कि वो किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं। मैं उन्हें नॉर्थ का 'थलाइवा' नाम से बुलाती हूं। दूसरी ओर धनुष (Dhanush) सर अपने आप में एक प्रेरणा हैं। वो चलती-फिरती एक्टिंग की पाठशाला हैं। वो नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं। बता दें कि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को उनके फैंस थलाइवा नाम से ही बुलाते हैं।  

Latest Videos

सारा अली खान ने आगे बताया कि सेट पर हर दिन मुझे इन दोनों से कुछ न कुछ सीखने को मिलता था। हम लोगों ने सेट पर जमकर मस्ती की और काफी कुछ सीखा भी। हमारी सुबह सात बजे से शाम के सात बजे तक 12 घंटे की शिफ्ट होती थी। कई बार मैं सेट पर ही धनुष सर के सीन देखती थी। 

ऐसी है अतरंगी रे की कहानी : 
फिल्म में सारा अली खान ने रिंकू सूर्यवंशी नाम की लड़की का रोल प्ले निभाया है, जिसकी एक विशु नाम के एक तमिल लड़के से जबरिया शादी की जाती है। विशु का रोल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने प्ले किया है। फिल्म के ट्रेलर में विशु को कुछ लोग एक बोरे में भरकर लाते हैं और उनकी शादी रिंकू से जबरन कराई जाती है। वहीं, रिंकू यानी सारा अली खान इस जबरिया शादी के खिलाफ हैं और अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती हैं। रिंकू तो अक्षय कुमार (शहजाद) से प्यार करती है। रिंकू और विशु फैसला करते हैं कि दोनों अपनी अपनी लाइफ में रहेंगे, शादी को फॉलो नहीं करेंगे लेकिन जैसा कि हर कहानी में होता है इस मूवी में भी हीरो-हीरोइन को आखिर में एक दूसरे से प्यार हो ही जाता है। मगर ट्विस्ट ये है कि रिंकू अपनी जिंदगी में विशु को भी चाहती हैं और शहजाद को भी, वो किसी को खोना नहीं चाहती।

ये भी पढ़ें -
Katrina Kaif Vicky Kaushal की शादी में शामिल होने फैमिली संग रवाना हुए Kabir Khan, Neha Dupia भी आई नजर

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: तो क्या शादी के बाद इस अनोखे गणेश मंदिर में जाकर आशीर्वाद लेगा जोड़ा

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में संगीत से सजेगी महफिल, इस दिन चढ़ेगी हल्दी

Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: लग्जीरियस टेंट में रहेंगे VVIP गेस्ट, एक रात का इतना है किराया

Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: शादी से पहले बच्चों को लेकर होने वाली दुल्हनिया ने बताया ये प्लान

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना को लड़कों में पसंद है ये 3 चीजें, विक्की ने यूं किया इम्प्रेस

पति से 5 साल बड़ी हैं Katrina Kaif, ऐश्वर्या समेत इन 9 हीरोइनों ने भी शादी के लिए नहीं देखी दूल्हे की उम्र

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
कनाडा ने भारत सरकार पर लगाया खतरनाक आरोप, एक्सपर्ट ने बताया क्या होगा इसका असर। Abhishek Khare
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
1 मई से ATM से पैसा निकालना भी पड़ेगा महंगा! सीधा आपकी जेब पर असर डालेगा ये बदलाव
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...