
मुंबई। भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की मम्मी लंबे समय से बीमार हैं। अपनी मां के लिए फिक्रमंद मोनालिसा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा- पूरे एक साल बाद मैं अपनी मां को बाहर लेकर गई। मैं बता नहीं सकती कि इस दौरान मुझे कितनी खुशी हुई। पिछला साल मेरी मम्मी के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। उन्हें कई बार बीमारियों और चेकअप के लिए अस्पताल के चक्कर काटने पड़े।
मोनालिसा (Monalisa) ने लिखा- बीते कुछ महीनों में मैं अपने घर कोलकाता गई, लेकिन वो विजिट मेरे लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर बेहद कठिन रही। इस दौरान हमें रोना आया, हमने भगवान से प्राथर्ना भी की। हमें पूरा विश्वास था अपने डॉक्टर्स के उपर। मैं डॉक्टर्स का शब्दों में धन्यवाद नहीं दे सकती। मेरी मां एक योद्धा हैं और वो अब भी फाइट कर रही हैं। वो बहुत मजबूत हैं। बचपन से हमें हर मुश्किल वक्त में हिम्मत देती आई हैं। मुझे विश्वास है कि वो जल्द ठीक हो जाएंगी। मोनालिसा की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर उनके मां की अच्छी सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो साइकिल चलाने की कोशिश करती नजर आई थीं। इस दौरान मोनालिसा कई बार लड़खड़ाती दिखी थीं। मोनालिसा के इस वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किए थे। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- कम से कम बाल तो बांध लिया करो, कमबख्त बेवजह मौसम बदल देते हैं। वहीं, एक और शख्स ने कहा- कारों से चलने वाले भला साइकिल चलाना क्या जानें।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं मोनालिसा :
बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) ने बिग बॉस के सेट पर भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की थी। तब से अब तक उनकी मोहब्बत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा कुछ दिनों पहले टीवी सीरियल नजर में दिखी थीं। उन्होंने अब तक भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें जयते, दमन, तौबा-तौबा, बंटी और बबली, ब्लैकमेल, जैकपॉट, काफिला, भोले शंकर, तू बबुआ हमार, दूल्हा अलबेला, सिंदूर दान, धर्मात्मा, भोजपुरिया डॉन, देवरा बड़ा सतावेला, देवरा भइल दीवाना, दबंग मोरा बलमा जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें :
2 पार्टनर के साथ 15 साल लिव इन में रहीं मोनालिसा, बी ग्रेड फिल्मों में भी कर चुकीं काम
ब्लू बिकिनी और 2 चोटी में कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आई Monalisa, पूल किनारे बैठ दिए ऐसे पोज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।