53 साल के बॉबी देओल को याद आया वह दौर, जब बच्चे पूछने लगे थे- पापा काम पर क्यों नहीं जाते?

बॉबी देओल दो बच्चों के पिता हैं। उनके बड़े बेटे आर्यमान का जन्म 2001 और छोटे बेटे धरम का जन्म 2004 में हुआ था। जब बॉबी अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने के लिए घर पर रहने लगे थे, तब वे उनके काम पर न जाने को लेकर सवाल पूछने लगे थे।

मुंबई. बॉबी देओल की मानें उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया थ, जब उनके बेटे आर्यमान और धरम पूछने लगे थे कि पापा काम कर क्यों नहीं जाते? 53 साल के बॉबी ने हालिया एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया। उनकी मानें तो यह तब की बात है, जब उनके बच्चे छोटे थे और वे उनके साथ वक्त बिताना चाहते थे।

मैं ज्यादा उम्र में पिता नहीं बनना चाहता था: बॉबी 

Latest Videos

पिंकविला से बातचीत में बॉबी ने कहा, "मैं फैमिली स्टार्ट करना चाहता था। मैं नहीं चाहता था कि मैं ज्यादा उम्र में पिता बनूं। मैं उनके (बच्चों) साथ बड़ा होना चाहता था। उनका दोस्त बनना चाहता था। मेरे लिए यह  बेवकूफाना था, क्योंकि मैं नहीं जानता था कि अगर मैं उनकी मदद कर रहा था तो मैं अपनी मदद नहीं कर रहा था। वे पूछते थे पापा घर पर क्यों हैं? वे काम पर क्यों नहीं जाते? और जब मैंने यह सुना तो मैं उनके लिए गलत उदाहरण पेश नहीं करना चाहता था।"

पहले भी इस तरह का खुलासा कर चुके बॉबी

इससे पहले BBC को दिए एक इंटरव्यू में भी बॉबी ने इस बारे में बात की थी। बॉबी के मुताबिक़, उनके बच्चे उनसे पूछते थे कि वे मां (तान्या) की तरह काम पर क्यों नहीं जाते, जो कि एक फैशन डिजाइनर हैं। बॉबी कहते हैं कि बच्चों के ऐसे सवालों ने उनकी आंखें खोल दीं, तब उन्होंने यह सोचना शुरू किया किया कि आखिर वे अपने करियर के साथ कर क्या रहे हैं।

1996 में हुई शाद, 2001 में पिता बने बॉबी

बॉबी ने 30 मई 1996 को दिल्ली बेस्ड तान्या आहूजा से शादी की, जो फैशन डिजाइनर बनने मुंबई आई थीं। एक इंटरव्यू में तान्या ने बॉबी देओल के साथ अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में बात करते हुए कहा था, "मैं दिवाली के सीजन में चंकी पांडे के घर पर पत्ते खेल रही थी। बॉबी आए और मेरे साथ बैठ  गए। वे मुझसे हार रहे थे, लेकिन मुझे पे नहीं कर रहे थे। हर बार बस यही कहते कि वे मुझे बाहर खाना खिलाने ले जाएंगे। मैं सोच रही थी कि आखिर इस इंसान के साथ दिक्कत क्या है?" तान्या के मुताबिक़, इसके बाद रात में जब वे गहरी नींद में थीं, तब बॉबी ने उन्हें फोन किया। उन्होंने फोन उठाया और कहा कि वे कल उन्हें फोन करेंगी। जवाब में बॉबी ने कहा था, "तुम नहीं जानती कि मैं कौन हूं?"

शादी के लगभग 5 साल बाद 2001 में बॉबी के पहले बेटे आर्यमान का जन्म हुआ और इसके तीन साल बाद उनके छोटे बेटे धरम देओल पैदा हुए।

और पढ़ें...

'असली मां-बाप' के चक्कर में उलझे 38 साल के सुपरस्टार धनुष, नोटिस भेजकर की यह मांग

Cannes के रेड कार्पेट पर महिला ने सबको किया SHOCKED, कपड़े उतारकर चिल्लाई- हमारा रेप करना बंद करो

कोई 45 तो कोई 50 की उम्र पार, 40 साल से बड़ी इन 10 एक्ट्रेस ने अब तक नहीं की शादी

डर के साए में 51 साल के आर माधवन, बोले- मेरा एक बेटा है और मैंने 4 साल से कोई कमाई नहीं की है

धाकड़ कंगना रनोट यह लग्जरी कार खरीदने वाली पहली इंडियन बनीं, कीमत कर सकती है आपको हैरान

5 साल से बॉयफ्रेंड संग मां बनने की कोशिश कर रही यह एक्ट्रेस, अब किया रिश्ते को नया मोड़ देने का एलान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh