
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 16' के पहले एपिसोड की शुरुआत हो गई है। शो में 16 कंटेंस्टेंट्स ने घर के अंदर एंट्री ले ली है। इससे पहले घर की झलक दिखाते हुए बिग बॉस ने कहा कि 'यहां हर कानून मेरा होगा। मेरे इस घर में आपका स्वागत है।' जिसके बाद सलमान ने शो में सबका स्वागत किया। पढ़िए शो की लाइव अपडेट्स...
साजिद खान
साजिद खान ने शो में एंट्री लेते हुए बताया कि वे पिछले 4 साल से घर पर ही बैठे थे। अब वे वापस काम पर लौटना चाहते हैं। साथ ही इस शो के जरिए अपनी इमेज भी बदलना चाहते हैं।
टीना दत्ता और श्रीजिता डे
टीना ने शो में एंट्री करने से पहले बताया कि वे शो में सिर्फ दो वजहों से आई हैं। पहली सलमान को हर हफ्ते देखने के लिए और दूसरा इसलिए कि वे सिंगल से रिलेशनशिप में जाना चाहती हैं। शो में उनकी दस साल पुरानी को-एक्ट्रेस और दोस्त श्रीजिता डे ने भी टीना के साथ एंट्री ली।
गौरी नागौरी
हरियाणा की शकीरा कही जाने वाली गोरी नागोरी भी यहां पहुंचीं। सलमान खान ने उनकी हौंसालाफजाई की और गौरी ने सलमान से अपना एक मजेदार सपना भी शेयर किया।
मान्या सिंह
मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह ने शो पर पहुंचीं। उन्होंने सलमान को बताया कि मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद भी उन्हें दो साल तक कोई काम नहीं मिला। अब वो चाहती हैं कि इस शो के बाद कुछ चीजें चेंज हो जाएं।
सुम्बुल तौकीर
बिग बॉस के घर की सबसे यंग कंटेस्टेंट 18 साल की 'इमली' फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने घर में एंट्री ली। उन्हें ड्रॉप करने के लिए उनके पापा भी शो पर पहुंचे।
शिव ठाकरे
बिग बॉस मराठी 2 के विनर रहे शिव ठाकरे ने भी इस सीजन में एंट्री ली। उन्होंने जब सलमान को बताया कि वे अभी भी ट्रेन से ही मुंबई आते हैं तो सलमान ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप इस सीजन के बाद अपनी गाड़ी से मुंबई आएंगे। शिव ने कहा कि वो शो पर टेंशन नहीं लेना चाहते।
सौंदर्या शर्मा
एक्ट्रेस और डेंटिस्ट सौंदर्या शर्मा ने 'बिग बॉस 16' के घर में एंट्री ली। एंट्री लेने से पहले उन्होंने स्टेज पर एक सिजलिंग परफॉर्मेंस दी।
शालीन भनोत
शो पर पहुंचे टीवी एक्टर शालीन भानोत ने बताया कि वे इस शो के जरिए अपनी इमेज बदलना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो इस शो को होस्ट करके सलमान खान को रिप्लेस करना चाहते हैं।
अर्चना गौतम और गौतम विग
कभी एमएलए के इलेक्शन के लिए खड़ी रहने वालीं अर्चना गौतम भी इस सीजन में घर के अंदर पहुंचीं। उनके साथ शो पर पहुंचे गौतम विग को सलमान खान ने ऋतिक रोशन कहते हुए शो में शामिल पॉलिटिशियन से मिलवाया। इसके बाद दोनों ने घर में एंट्री ली।
एमसी स्टैन
'80 हजार के शूज' वीडियो फेम पुणे के रैपर एमसी स्टैन भी शो पर पहुंचे। यहां वे सलमान खान से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने बताया कि उन्हें टीवी पर देखने के लिए उनकी मां ने 70 हजार रुपए का नया टीवी खरीदा है।
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता
टीवी शो 'उड़ारियां' में नजर आने वाले प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने एंट्री ली। इस मौके पर सलमान ने दोनों के मजे लिए कि उन्होंने अपना रिलेशनशिप क्यों छिपाया। इस पर प्रियंका ने कहा, 'हम दोनों का बहुत अलग रिश्ता है, हम दोनों चाहें एक दूसरे से बात भी नहीं करेंगे फिर भी एक दूसरे की केयर करेंगे।'
अब्दु रोजिक
दुनिया के सबसे छोटे सिंगर तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दु रोजिक 'बिग बॉस 16' के घर के अंदर गए। वे शो पर दूसरे कंटेस्टेंट के रूप में पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर सलमान का गाना 'दिल दीवाना...' गाया और बताया कि वे थोड़ी बहुत हिंदी जानते हैं। अब्दुल ने कैप्टन बनने की भी इच्छा जताई।
निम्रत अहलूवालिया
टीवी शो 'छोटी सरदारनी' फेम एक्ट्रेस निम्रत अहलूवालिया ने सबसे पहले बिग बॉस के घर में एंट्री ली। घर में एंट्री लेने से पहले निम्रत ने सलमान को बताया कि वो वकील हैं तो सलमान बोले कि यह तो वे घर में उनका रवैया देखकर तय करेंगे।
सलमान खान बोले- इस बार खुद खेलेंगे 'बिग बॉस'
इससे पहले 'बिग बॉस 16' में भी सलमान ने हमेशा की तरह ही डांस करते हुए मंच पर एंट्री की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार 'बिग बॉस' खुद खेलने वाले हैं। इसलिए आप यह दुआ मांगना कि कहीं हम और 'बिग बॉस' एक दूसरे के खिलाफ न हो जाएं। आपको बता दें कि अभी तक शो के इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है कि इस बार शो में बिगबॉस कैसे खेलेंगे?
खबरें ये भी...
टीवी के श्रीराम को एयरपोर्ट पर देखते ही पैरों पर गिरी यह महिला, वायरल हुआ वीडियो
यहां देखें ऋचा और अली की शादी की अनदेखी तस्वीरें, 'अम्बरसरिया' गाने पर डांस करता नजर आया कपल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।