Nikamma Trailer: एक निकम्मे को सुधारने शिल्पा शेट्टी बनी सुपर वुमन, फिर यूं आया लाइफ में ट्विस्ट

शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें शिल्पा सुपर वुमन के लुक में नजर आई।

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की अपकमिंग फिल्म निकम्मा (Nikamma) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। इस फिल्म में उनके साथ भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) लीड रोल में है। इनके अलावा फिल्म में शर्ली सेतिया, सुनील ग्रोवर और समीर सोनी भी है। बता दें कि ये फिल्म 2017 में आई तेलुगु फिल्म मिडिल क्लास अब्बाई की हिंदी रीमेक है, जो 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोनी पिक्चर इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को शब्बीर खान ने डायेक्टर किया है। सामने आए ट्रेलर में एक्शन, रोमांस, कॉमेडी का तड़का देखने को मिल रहा है। बता दें कि ये फिल्म 2020 में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोराना महामारी के कारण इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई।


कुछ ऐसा है निकम्मा का ट्रेलर
सामने आए ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अभिमन्यु दसानी जो आदी का रोल प्ले कर रहे है, को खाना-सोना और मौज-मस्ती करना ही पसंद है। उसे किसी भी काम को करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो पूरी तरह से आलसी है। वो एक तरह से निकम्मा है और सिर्फ अपनी मौज-मस्ती के बारे में सोचता है। फिर एक दिन उसकी लाइव में जबरदस्त ट्विस्ट आता है, जब शिल्पा शेट्टी यानी अवनी की एंट्री होती है, जो एक सुपर वुमन बनकर आदी की जिंदगी को हिला कर रख देती है। वो आदी से घर का सारा काम यानी खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने तक करवाती है। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिल्पा सिर्फ सुपर वुमन के कॉस्ट्यूम में एंट्री लेती है, बाकी उनका लुक आमजन की तरह ही दिख रहा है। फिर आदी की जिंदगी में कुछ ऐसा मोड़ आता जब वो अपनी निकम्मेपंती छोड़कर एक्शन मोड में आ जाता है। लेकिन, ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। 

Latest Videos


20 साल पुराना गाना जोड़ा फिल्म में 
सामने आए ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इसमें 20 साल पहले आई फिल्म क्या दिल ने कहा का गाना निकम्मा किया इस दिल ने इस दिल ने किया है निकम्मा.. जोड़ा गया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर फैन्स कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- धमाकेदार ट्रेलर। एक ने लिखा- दोनों लीड स्टार्स ने शानदार एक्टिंग की है। एक ने लिखा- ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो गए तो दूसरा बोला- इसे देखकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं। इसी तरह अन्य ने भी जमकर कमेंट्स किए।

 

ये भी पढ़ें
कुंडली भाग्य के धीरज धूपर की पत्नी की गोद भराई, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी होने वाली मम्मी, PHOTOS

PHOTOS: बोल्ड-सेक्सी और बैकलेस ड्रेस में हिना खान ने दिखाया जलवा, लंदन की सड़कों पर यूं आई नजर

ऐश्वर्या राय की बेटी की मुस्कान पर फिदा सभी, आराध्या ने दिए ऐसे पोज खिल उठा मम्मी का चेहरा, PHOTOS

डीप नेक की बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, बोल्ड लुक से किया आंहें भरने को मजबूर, PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'