राष्ट्रपति से मिलने पहुंचीं कंगना रनोट, बोलीं- 'वो कुर्सी पर बैठीं देवी शक्ति जैसी लगती हैं'

बॉलीवुड फिल्मों में कई दमदार रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनोट राजनीतिक हस्तियों से भी अच्छे ताल्लुक रखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचकर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों ने कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं जिन्हें कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने राष्ट्रपति मुर्मू को एक फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया। दोनों की मुलाकात की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वे बेहद शांत और विनम्र महिला हैं
सोशल मीडिया पर महामहिम के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मिलना कितना सुखद और सम्मान की बात है। वे एक शांत और बेहद विनम्र महिला हैं। राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठीं द्रौपदी मुर्मू किसी देवी शक्ति जैसी दिखती हैं जो शक्ति और मार्गदर्शन का प्रतीक है।'

Latest Videos

 

देश की हर महिला को उन पर गर्व है
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'उन्होंने मेरे काम के लिए मेरी सराहना की। वे जिस प्रकार मुझे देख रही थीं वह मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने माननीय राष्ट्रपति से कहा कि जब वह इस देश में एक नागरिक के लिए सर्वोच्च स्थान पर पहुंचीं तो उन्हें देखकर भी हर महिला को गर्व हुआ। हम इसके लिए सदा आभारी हैं। मैं अभी भी उनसे मिलने की खुशी से फूले नहीं समा रही हूं… जय हिंद।'

'इमरजेंसी' पर जारी है काम
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट की आखिरी फिल्म 'धाकड़' थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। अब वे जल्द ही फिल्म 'तेजस' में नजर आएंगीl  इस फिल्म में वह एक फाइटर प्लेन पायलट की भूमिका निभा रही हैं। इसके साथ ही कंगना इन दिनों फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग कर रही हैं। वे इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार भी निभा रही हैं। फिल्म के लिए अब तक कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमण और महिमा चौधरी जैसे कलाकारों के नाम फाइनल किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़िए...

रणबीर के 'ब्रह्मास्त्र' के आगे सब फेल, कोविड के बाद से अब तक रिलीज हुईं सभी फिल्मों को पछाड़ा

कार्टून शो 'पेप्पा पिग' में दिखाए गए लेस्बियन कपल, इटली में हुई बैन की मांग

सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की बातचीत से मिली 'हेरा-फेरी 3' की हिंट, जानिए अक्षय ने ऐसा क्या कहा

12 years of Dabangg: डायरेक्टर ने लगाए थे सलमान खान पर सनसनीखेज आरोप, रणदीप हुड्डा थे फिल्म के लिए पहली पसंद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM